नोएडा पुलिस ने किसान नेता सुखबीर खलीफा के घर में चोरी की नीयत से घुसने वाले 3 चोर को किया गिरफ्तार

Noida Crime News: नोएडा के थाना फेज-3 पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। ये लोग घरों वा पीजी में घुसकर लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे। हाल ही में इन लोगों ने भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर खलीफा के घर में घुसकर लूटपाट का प्रयास किया था। जिसके बाद किसानों ने थाना फेज-3 में मुकदमा दर्ज कराया था।
एडीसीपी साद मिया खान ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों की पहचान फरदीन,अरबाज व अब्दुल रहमान निवासी भजनपुरा दिल्ली हुई है। इन तीनों को सेक्टर-70 पार्क के पास से गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से चोरी के 03 मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
एडीसीपी ने बताया कि ये तीनों चोरी करने के उद्देश्य से 21 दिसंबर को सुखवीर खलीफा के घर में घुसे थे। पीछा करने पर ये लोग वहां से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि ये बदमाश गाजियाबाद, नोएडा के पीजी एवं घरों में चोरी करते थे। इनमें से फरदीन मोटरसाइकिल को स्टार्ट कर पीजी या घरों के बाहर खड़ा रहता था। और अरबाज व अब्दुल रहमान पीजी या घरों में जाकर लैपटॉप,मोबाइल वगैरह सामान चोरी करता था।
इन लोगों ने 12 दिसंबर को बहलोलपुर में पीजी से मोबाइल चोरी करना भी स्वीकार किया है। जिसके संबन्ध में थाना सेक्टर-63 में मुकदमा दर्ज है। जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी। इसके बाद सुखवीर खलीफा के घर की भी सीसीटीवी फुटेज सामने आई। जिसके आधार पर इन तीनों को गिरफ्तार किया गया।