Mathura: 6 लड़कों ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, जानिए बर्थडे पार्टी के बाद युवक को क्यों मिली दर्दनाक मौत

Mathura: 6 boys were beaten to death, know why the young man died a painful death after the birthday party

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बता दें कि थाना कोतवाली वृंदावन इलाके में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। 6 लड़कों ने 12वीं पास युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। वहीं मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के परिवार वालों से बातकर मामले की जांच शुरूकर दी है। वृंदावन के रुक्मणि बिहार स्थित मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण द्वारा बनवाए गए फ्लैट में महेश के बड़े बेटे हरीश के बेटे का जन्मदिन था। पानीघाट इलाके निवासी युवक भी इस दौरान बर्थडे पार्टी में पहुंचे थे।

युवक ने शराब पीने का किया था विरोध


इसके बाद सूरज, अत्येंद और उसके साथियों ने शराब पीना शुरू कर दिया। जिसका महेश के छोटे बेटे कन्हैया ने विरोध किया। लेकिन भतीजे के बर्थडे में आए युवकों से शराब पीने का विऱोध करना कन्हैया को भारी पड़ा। इसी बात को लेकर कन्हैया औऱ उन लड़कों में विवाद हो गया। सूरज और उसके साथियों को शराब पीने का विरोध करना इतना नागवार गुजरा कि विवाद के अगले दिन यानी की रविवार को सूरज, अत्येंद्र अपने साथियों के साथ मिलकर कन्हैया के घर पहुंचा। इसके उन लोगों ने कन्हैया को घर से बाहर बुलाकर पीटना शुरूकर दिया। बसेरा बैकुंठ कॉलोनी के सामने रोड पर मारपीट होता देख किसी ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी। 

इलाज के दौरान युवक की मौत


वहीं मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी सूरज और अत्येंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि 4 अन्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। अस्पताल में भर्ती कन्हैया ने इलाज के दौरान सोमवार को दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंचे सीओ सदर प्रवीन मलिक, कोतवाली वृंदावन प्रभारी विजय सिंह, जैंत थाना प्रभारी अरुण पंवार मौके पर अस्पताल पहुंचे। सीओ सदर प्रवीन मलिक ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share this story