Noida News: यूट्यूब से ATM मशीन काटने का सीखा तरीका, पुलिस ने तीनों को किया गिरफ्तार; जल्दी अमीर बनने की थी इच्छा

Learned how to cut ATM machine from YouTube: Police arrested all three; wanted to get rich quick

Noida Crime News: नोएडा में यूट्यूब से एटीएम मशीन को काटकर रुपए निकालने की तकनीक सीखने के बाद तीन दोस्तों ने एटीएम काटने की घटना को अंजाम दे दिया। पुलिस के आने पर तीनों अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए और फरार हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।

थाना प्रभारी परमहंस तिवारी ने बताया कि 2 दिन पूर्व याकूबपुर गांव के पास आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम बूथ में एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर नगदी निकालने का प्रयास किया गया था। इस संबंध में बैंक अधिकारियों ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले की जांच सेक्टर 85 चौकी प्रभारी कोमल कुंतल कर रहे थे।

उन्होंने एटीएम बूथ व अन्य स्थानों पर लगे करीब 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज खंगालने के बाद उन्हें बदमाशों के बारे में अहम सुराग हाथ लगे।

गुरुवार रात चौकी प्रभारी ने मुखबिर की सूचना पर सेक्टर 90 टी पॉइंट के पास से नितिन त्यागी पुत्र अरुण त्यागी निवासी मुजफ्फरनगर, सचिन उर्फ कौशल पुत्र बृजेश कुमार निवासी कन्नौज व चंदन उर्फ चेतन पुत्र संतोष निवासी गभाना अलीगढ़ को गिरफ्तार किया। पकड़े गए तीनों आरोपी हाल में थाना सूरजपुर क्षेत्र के देवला गांव में किराए पर रह रहे थे। चौकी प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने एटीएम मशीन को काटने की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। बताया कि जल्द अमीर बनने की चाहत में उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया था।

यूट्यूब पर अपलोड वीडियो से उन्होंने एटीएम मशीन को काटने व गैस कटर को चलाने का तरीका सीखा था। आरोपियों का कहना था कि उनकी माली हालत अच्छी नहीं है इस कारण वह बड़ा हाथ मारने की फिराक में थे।

लूट की घटनाओं में पकड़े जाने का खतरा अधिक होने के कारण उन्होंने एटीएम मशीन को काटकर पैसे निकालना ज्यादा सुरक्षित समझा। इसी कारण उन्होंने योजना बनाकर एटीएम मशीन को काटने की वारदात को अंजाम दिया था। चौकी प्रभारी का कहना है कि पकड़े गए बदमाशों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।

Share this story