Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में एक लाख का इनामी बदमाश कपिल वासी पुलिस मुठभेड़ में ढेर, 35 से अधिक केस थे दर्ज

Kapil Vasi, a criminal with a reward of one lakh, was killed in a police encounter in Greater Noida, more than 35 cases were registered

Greater Noida Crime Nnews: ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में एसटीएफ और बिसरख पुलिस की एक लाख के इनामी बदमाश से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से बदमाश घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बदमाश की पहचान कपिल वासी के रूप में हुई।

एसटीएफ एसपी कुलदीप नारायण ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की कुख्यात बदमाश कपिल वासी किसी घटना को अंजाम देने के लिए ग्रेटर नोएडा में आया हुआ है। बिसरख पुलिस और एसटीएफ ने उसकी घेराबंदी की। पुस्ता के पास मोटरसाइकिल पर जाते हुए जब उसे रोका तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में बदमाश को गोली लग गई। पुलिस ने उसको घायल अवस्था में पकड़ लिया और अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुठभेड़ के दौरान उसका एक साथी फरार हो गया। उसकी अवैध पिस्टल और मोटरसाइकिल कब्जे में ली गई है।

कपिल वासी  पुत्र कृपाल, बसी थाना खेकड़ा बाग़पत का रहने वाला है। इस पर दोहरे हत्या के अभियोग में बागपत से एक लाख का इनाम घोषित था। इस पर हत्या, हत्या के प्रयास और लूट जैसे गंभीर घटनाओं के 35 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। ये पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधी योगेश भदोड़ा का शार्प शूटर रहा है। बाद में ये सुनील राठी गैंग से जुड़ गया था।

रंजिशन दादा-पोते को मौत के घाट उतारा था

खेकड़ा (बागपत) थाना क्षेत्र के बसी गांव के जंगल में 1 फरवरी 2022 की सुबह दिनदहाड़े दादा-पोते की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। वे दोनों खेत से गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर चीनी मिल जा रहे थे। इसी दौरान दोनों को करीब 15-15 गोलियां मारी गई थीं। रंजिशन दादा--पोते को मौत के घाट उतारा था।

बसी गांव के किसान सत सिंह (80 वर्ष) और उनका पोता मनदीप (20 वर्ष) उस दिन सुबह ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर खेत से गन्ना लेने गए थे। वहां से गन्ना लेकर लौटते समय गोशाला के समीप उन पर गोलियां चलाई गई थीं। दोनों ट्रैक्टर से नीचे भी नहीं उतर सके। उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। दोनों को करीब 15 गोलियां मारी गई थीं।

पुलिस मुठभेड़ के दौरान फरार हुए बदमाश की अभी भी तलाश कर रही है। भागते वक्त उस बदमाश की पिस्टल मौके पर ही गिर गई। पुलिस का कहना है फरार हुए बदमाश को पकड़ने के लिए टीम बनाई गई है, जल्दी उसको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share this story