Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के नीमका गांव में हिस्ट्रीशीटर नागेश को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मरकर की हत्या, पुलिस जाँच में जुटी

ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के थाना जेवर (Jewar) क्षेत्र के अंतर्गत नीमका गांव (Neemka Village) में नागेश नाम के युवक की अज्ञात बाइक सवार बदमाशों द्वारा गोली मारकर घायल कर दिया गया। आनन् फानन में कैलाश अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया गया।
Noida News: नोएडा छिजारसी गांव में महिला की हत्या, पुलिस जाँच में जुटी
वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पूरे इलाके में सनसनी का माहौल फैल गया है। मौके पर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया है। नीमका गांव में इस समय भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।एसीपी से लेकर एडिशनल डीसीपी तक कुछ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं । फिलाल पुलिस घटना की जाँच कर रही हैं।
Noida News: नोएडा के सुपरनोवा सोसायटी में घुसकर कार सवार युवकों ने छात्र को पीटा, नाक की हड्डी टूटी, अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया
मिली जानकारी के मुताबिक, सुंदर भाटी गैंग के शॉर्प शूटर और हिस्ट्रीशीटर का नाम नागेश था। नागेश बीते 15 अप्रैल 2022 को संगीन मामलों में जेल गया था और कुछ दिनों पहले ही जेल से बाहर आया था। जेल से बाहर आते ही बाइक सवार बदमाशों ने नागेश की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। बाइक सवार बदमाश वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।
Noida News: जिला गौतमबुद्ध नगर में आगामी त्योहार और कोरोना संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर 30 सितंबर तक बढ़ाई गई धारा- 144, उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
बताया जा रहा है कि गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो नागेश खून से लथपथ पड़ा मिला। मामले की जानकारी जेवर कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की। जांच में पता चला है कि नागेश के खिलाफ विभिन्न जिलों और थानों में काफी संगीन मुकदमे दर्ज हैं। जिस समय नागेश का मर्डर हुआ, उस समय वह अपने साथियों के साथ लूडो खेल रहा था। तीन बाइक पर सवार 6 बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।