Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा पुलिस ने चार लुटेरों को किया गिरफ्तार, KTM Bike सहित लूट के 5 मोबाइल फोन बरामद

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने चार लुटेरों को किया गिरफ्तार, केटीएम बाइक सहित लूट के 5 मोबाइल फोन बरामद

Greater Noida Crime News:ग्रेटर नोएडा ईकोटेक वन थाना पुलिस ने चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है ।पुलिस ने लुटेरों के कब्जे से लूट के 5 मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस ने इस दौरान इनसे एक केटीएम बाइक और एक स्प्लेंडर बाइक बरामद की है। ये चोर शौक पूरे करने के लिए मोबाइल लुटेते थे।

दरसअल, इकोटेक 1 थाना क्षेत्र में 23 दिसंबर को एक लूट की सूचना दी गई थी, जिसमें मोहम्मद उमर ने सूचना देते हुए बताया कि जब वह अपनी ड्यूटी से वापस जा रहा था। तभी शाम के करीब 8 बजे सिरसा गोल चक्कर की तरफ जाते समय दो मोटरसाइकिल पर आए चार बदमाशों ने उसके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया है और इस दौरान को मोबाइल लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया और लुटेरों की तलाश में जुट गई।

दो मोटरसाइकिल भी बरामद


पुलिस ने मंगलवार को इस घटना का सफल अनावरण करते हुए चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने इन लोगों के कब्जे से 5 लूट के मोबाइल फोन बरामद किए हैं, साथ ही दो मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। ईकोटेक पुलिस ने इन लोगों को विनोद भाटी गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस दौरान बुलंदशहर के सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के सराय दूल्हा निवासी अभिषेक, भव्या,प्रयास व दादरी के रिठौरी निवासी दुष्यंत को गिरफ्तार किया है।

ईकोटेक वन थाना प्रभारी ने बताया कि यह चारों बड़े ही शातिर किस्म के लुटेरे हैं, जो मोटरसाइकिल के द्वारा लोगों के साथ सुनसान जगह पर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। इन लोगों के कब्जे से 5 लूट के मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। एक मोबाइल इन्होंने ईकोटेक वन थाना क्षेत्र से लूटा था जबकि अन्य मोबाइल दूसरी जगह से लूटे गए थे। इन लोगों के आपराधिक इतिहास के बारे में अन्य थानों से जानकारी जुटाई जा रही है।

Share this story