गाजियाबाद: पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा भव्या शर्मा की मौत का राज, दो पति छोड़े और दो बार धर्म बदला, अक्सर रहती थी घर से बाहर

गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में घर में मृत मिली भव्या शर्मा की मौत का राज अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही खुलेगा। पता चला है कि दो पतियों को छोड़ने के बाद भव्या तीसरे पति संग रह रही थी। पहले वो मुस्लिम थी, लेकिन हिन्दू से शादी करने की वजह से धर्म बदलना पड़ा।
विजयनगर थाना क्षेत्र की कांशीराम कॉलोनी के एक मकान में 36 वर्षीय भव्या शर्मा सोमवार सुबह मृत मिली। भव्या आयुर्वेदिक दवाओं की सप्लाई चेन से जुड़ी थी और इसके सिलसिले में अक्सर दूसरे शहरों में उसका आना-जाना होता रहता था। पति विनोद शर्मा के अनुसार, भव्या ने रविवार रात शराब पी और फिर खाना खाकर सो गई। सोमवार सुबह वो बेड पर मृत अवस्था में पाई गई। घर पर पति विनोद शर्मा और बेटा 8 वर्षीय आदिल मौजूद थे। मौत का कारण जानने के लिए पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, जिसकी रिपोर्ट आने का इंतजार है।
पुलिस जांच में ये बात भी पता चली कि मृतका पहले मुस्लिम धर्म से थी। करीब 16 साल पहले उसने हिन्दू व्यक्ति से शादी की और नाम अंजलि रख लिया। इससे अंजलि उर्फ भव्या को 15 साल का बेटा है, जो पहले पति के पास रहता है। इसके बाद अंजलि ने अनीस नामक व्यक्ति से दूसरी शादी कर ली। इससे उसको एक बेटा पैदा हुआ, जिसका नाम आदिल है और फिलहाल उम्र 8 साल है। अनीस से भी अंजलि का तलाक हो गया। इसके बाद उसने तीसरी बार विनोद शर्मा से शादी की और अंजलि से नाम बदलकर भव्या शर्मा कर लिया। अब 8 वर्षीय आदिल भी इन दोनों के साथ ही रह रहा था।