Ghaziabad: पिता ने दो बेटियों की गर्दन पर चाकू से किया हमला, फिर खुदकुशी का किया प्रयास, दोनों की हालत गंभीर

Ghaziabad: Father attacked the necks of two daughters with a knife, then attempted suicide, both of them were in critical condition

Ghaziabad News; गाजियाबाद (Ghaziabad)  में लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के टीला शहबाजपुर में एक पिता ने दो बेटियों की गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया और फिर खुदकुशी का प्रयास किया। पुलिस ने बताया कि सतवीर नाम के शख्स ने अपनी पांच साल और ग्यारह साल बेटी की गर्दन चाकू से काट दी।

Greater Noida: बिजली घर के ट्रांसफार्मर में लगी आग, 42 गांव की बिजली हुई ठप, बिजली विभाग में मची भगदड़

दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। उनका अस्पताल की आईसीयू में इलाज जारी है। उधर, आरोपी सतवीर ने इस वारदात के बाद खुद पर भी चाकू से वार किया। शोर मचने पर पड़ोसियों ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया है।   पुलिस आरोपित से पूछताछ में जुटी है। शुरुआती जांच में पत्नी से हुए विवाद के चलते बच्चियों पर हमला करने की बात सामने आई है।

महंगाई का झटका! पेट्रोल-डीजल के बाद CNG-PNG के भी बढ़ गए दाम, जानें नया रेट

जानकारी के मुताबिक आरोपित पिता सत्यवीर टीला शहबाजपुर गांव में रहता है। परिवार में पत्नी ज्योति के अलावा बेटी आशी और प्रयांशी हैं। बृहस्पतिवार सुबह करीब दस बजे पत्नी से विवाद के बाद सत्यवीर ने घर में पड़े सब्जी काटने के चाकू से दोनों बेटियों की गर्दन रेत दी। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए। लोगों ने आरोपित को पकड़ लिया और इसके साथ ही घटना की सूचना पुलिस को दी।

Anupam Kher ने गुस्से में शेयर किया 'कश्मीरी पंडित के अत्याचार ' का असली वीडियो

आरोपिता को लोगों ने सूचना पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस दोनों बेटियों को उपचार के लिए गांव स्थित निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने जांच के बाद एक बेटी को भर्ती कर लिया, जबकि की हालत गंभीर देखकर उसे दिल्ली के जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया।

इस पूरी घटना पर बार्डर थाना प्रभारी निरीक्षक सचिन कुमार का कहना है कि दंपती के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है। पत्नी दोनों बेटियों को लेकर मायके में रहती है। बृहस्पतिवार सुबह पूजा करने ससुराल आई थी। दोबारा हुए विवाद के बाद आरोपित ने वारदात को अंजाम दे दिया। आरोपित से पूछताछ की जा रही है। तहरीर आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Share this story