यूपी के बांदा में दलित महिला से गैंगरेप, प्राइवेट पार्ट में डाल दी शराब की बोतल, बर्बरता सुन पुलिस के उड़े होश

UP Crime News: यूपी के बांदा जिले की देहात कोतवाली स्थित गुरेह गांव के पास शनिवार देर रात तीन युवकों ने दलित महिला के साथ दरिंदगी की। सूचना पर पहुंची पुलिस महिला को कोतवाली ले गई, जहां उससे पूछताछ की गई। गैंगरेप और बर्बरता की घटना सुन पुलिस के होश उड़ गए।
पीड़ित महिला के अनुसार, वह पति के साथ बाइक से ससुराल जा रही थी। गुरेह गांव के पास पति के तीन दोस्त मिले जिन्होंने उन्हें रोक लिया। महिला के अनुसार पति नशे में था, जिसका फायदा उठाकर उन लोगों ने पति को दुकान से सिगरेट लेने भेज दिया। इसके बाद दो ने उसके साथ दुष्कर्म किया जबकि तीसरा विरोध के चलते रेप में असफल रहा तो प्राइवेट पार्ट में शराब की बोतल डाल दी। गैंगरेप की खबर पर देर रात सीओ सिटी अंबुजा त्रिवेदी मौके पर पहुंचीं और पीड़िता से पूछताछ की।
Peru में हालात बेकाबू, राष्ट्रपति के इस्तीफे की मांग पर सड़कों पर उतरे लोग, अब तक 49 की मौत
कोतवाली प्रभारी अखिलेश सिंह के मुताबिक, महिला को उसकी मां ने गांव के दो युवक के साथ बाइक से ससुराल भेजा, जिन्होंने उसके साथ दरिंदगी की। पुलिस ने घटना की हकीकत जानने के लिए देर रात सीन रीक्रिएट किया। महिला और उसकी मां के बयानों में अंतर होने से पुलिस घटनाक्रम की हकीकत जानने में जुटी है।