Ghaziabad News:OYO होटल में ब्वॉयफ्रेंड ने की प्रेमिका की हत्या, रिसेप्शन पर बोला- ATM से रुपए निकालकर आता हूं, रूम के बेड पर पड़ी मिली लाश

Boyfriend killed his girlfriend in OYO Hotel: Said at the reception - I come after withdrawing money from ATM, dead body found lying on the bed of the room

Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद के OYO होटल में एक महिला की उसके ब्वॉयफ्रेंड ने गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात करके आरोपी ATM से रुपए निकालने के बहाने होटल से भाग निकला। महिला पिछले 3 दिन से घर लापता थी। वह इस ब्वॉयफ्रेंड से एक वॉट्सऐप ग्रुप के जरिए संपर्क में आई थी। वारदात की वजह स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने सोमवार देर शाम आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

ये वारदात मुरादनगर थाना क्षेत्र में मेरठ हाईवे पर ITI कॉलेज के सामने होटल रेजिडेंसी (OYO) में हुई। मृतका की पहचान 44 साल की रचना के रूप में हुई है। वह बागपत जिले में कोतवाली क्षेत्र के गांव निवाडा की रहने वाली थी। जांच में पता चला कि महिला रविवार रात करीब पौने 9 बजे गौतम नामक व्यक्ति के साथ आई थी।

गला दबाकर हत्या करने की आशंका


गौतम गाजियाबाद में भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव अमराला का रहने वाला है। सोमवार सुबह 9.12 बजे गौतम होटल के रिसेप्शन पर ये कहकर निकला कि वो ATM से रुपए लेने जा रहा है। इसके बाद वो वापस नहीं आया। सफाईकर्मी जब रूम की सफाई करने दोपहर में पहुंचा तो रचना की लाश बेड पर पड़ी थी। तब पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने बताया कि उसके शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं है। ऐसा लगता है कि रचना की गला दबाकर हत्या की गई है। कमरे से कोई संदिग्ध चीज बरामद नहीं हुई है।

NGO से जुड़ी थी रचना, 23 दिसंबर से थी लापता


मृतका रचना का पति राजकुमार बागपत जिले में एक ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करता है। रचना एक महिला सहायता समूह (NGO) से जुड़ी थी। वह रोजाना नौकरी के लिए बागपत पुलिस लाइन के पास एक ऑफिस में जाती थी। 23 दिसंबर की सुबह वह नौकरी के लिए निकली थी, लेकिन घर नहीं लौटी। 25 दिसंबर को पति राजकुमार ने बागपत कोतवाली में गुमशुदगी की एप्लिकेशन दी।

मोबाइल से UP 112 पर कॉल की गई थी


आज यानी सोमवार दोपहर को गाजियाबाद पुलिस के जरिए राजकुमार को पत्नी रचना की डेड बॉडी होटल में मिलने की सूचना मिली। जांच में ये भी पता चला की रचना के मोबाइल नंबर से रविवार देर रात में UP 112 पर कॉल की गई थी। ऐसे में पुलिस मान रही है कि रचना का अपने ब्वॉयफ्रेंड से होटल में झगड़ा हुआ होगा, जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना देनी चाही होगी। लेकिन रचना की पुलिस से बात नहीं हो पाई। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Share this story