Delhi Crime: दिल्ली के बदरपुर इलाके में चाकू से गोदकर सरेआम की गई युवक की हत्या, CCTV में कैद हुई वारदात

Delhi Crime Nnews: बदरपुर इलाके के ताजपुर पहाड़ी में मंगलवार रात चार बदमाशों ने एक युवक की सरेआम चाकू से वार कर हत्या कर दी। वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस हत्या की वजह इंटरनेट मीडिया में बड़े पैमाने पर प्रसारित किसी वीडियो को बताया जा रहा है। पुलिस ने वारदात में शामिल चार आरोपितों को बुधवार रात दबोच लिया है।
ये है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, ताजपुर पहाड़ी में केशव उर्फ काके (30) परिवार सहित रहता था। मंगलवार रात उसके घर के पास ही चार युवकों ने उसे दबोच लिया। CCTV फुटेज के अनुसार, काके खुद को बचाने के लिए गुहार लगा रहा था लेकिन हमलावर उस पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर रहे थे। इस दौरान आसपास के लोग वहां से गुजरे लेकिन किसी ने उसे बचाया नहीं।
राजधानी दिल्ली में बदमाशो के हौसले बुलंद
— Lavely Bakshi (@lavelybakshi) December 21, 2022
ताजपुर पहाड़ी बाल्मिकी मौहल्ला में 30 वर्षीय काके नामक युवक की हत्या का सीसीटीवी आया सामने
बदरपुर थाना इलाका में अपराधियों को नही है किसी का डर pic.twitter.com/PFJUg7ZzQe
काके घायल होकर गिर पड़ा तो हमलावर मौके से भाग गए। स्थानीय लोगों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान कर उन्हें दबोच लिया है।