Noida News: चाइनीज एप के जरिए लोगों को पोर्न वीडियो बनाकर वसूली करने वाले 3 ब्लैकमेलर गिरफ्तार

3 blackmailers arrested for extorting people by making porn videos through Chinese app

Noida Crime News: चाइनीज एप के जरिए लोगों को पोर्न वीडियो (Porn Video) भेजकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह के तीन लोगों को थाना फेज-1 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि ये लोग लोन वाले लोगों को लोन का पैसा जल्दी चुकाने का दबाव बनाते थे। उनको डराने और धमकाने के साथ उनके वॉट्सऐप पर अश्लील वीडियो भेजते थे।

लोन जल्दी नहीं चुकाने पर ये लोन लेने वाले की कांटेक्ट लिस्ट को हैक करते थे और वीडियो एडिट कर उनको भेजने की धमकी देते थे। अब तक की जांच में एक हजार लोगों को ये ठगी का शिकार बना चुके है। उनसे करोड़ों रुपए कमा चुके है। इनकी बैंक डिटेल खंगाली जा रही है। इनकी पहचान राजीव पाल पुत्र जयसिंह, मनीष कुमार पुत्र रामाधार ठाकुर और सूरज श्रीवास्तव पुत्र अजय श्रीवास्तव हुई है।

चाइनीस एप से लोन लेने वालों का डेटा होता था हैक


पुलिस ने बताया कि ए-27 सेक्टर-16 में इन लोगों ने अपना आफिस खोला था। ऐसे लोग जो CASH WALLET APP, DUEL CASH APP इसी तरह के अन्य एप से लोन लेते थे। उनको ये अपना शिकार बनाते थे। उनकी कांटेक्ट लिस्ट को हैक करते और वीडियो एडिट कर सभी कांटेक्ट नंबर पर वीडियो पोस्ट करने की धमकी देते थे।

छोटे डिफॉल्टर होते थे टारगेट


डीसीपी ने बताया कि बाजार में कई ऐसे चाइनीज़ और अन्य एप है जो छोटा मोटा लोन जैसे 5 हजार से 10 हजार का लोन देते है। ये लोग बैंकों के जरिए उनका डाटा निकाल लेते थे। इसके बाद उन्हीं को अपना शिकार बनाते थे। इनके मोबाइल को खंगाला गया तो करीब एक हजार से ज्यादा मामले सामने आए है। जिनसे संपर्क किया जा रहा है।

नोएडा क्राइम न्यूज़ 
 

एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम ठगी


उन्होंने बताया कि ये लोग एयरलाइंस में ग्राउंड स्टाफ और सीक्यूरिटी में नौकरी दिलाने के नाम पर भी ठगी करते थे। उनसे प्रोसेसिंग फीस का पैसा लेकर अपनी आई डी को ब्लाक कर देते थे। इन लोगों ने कितनों का अपना शिकार बनाया है इसकी डिटेल निकाली जा रही है। वहीं विभिन्न बैंकों के ट्रांजैक्शन की डिटेल भी निकाली जा रही है।

Share this story