Prayagraj News: प्रयागराज माघ मेले में तैनात पुलिसकर्मी सम्मानित, पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट ने दिया प्रशस्ति पत्र, 44 दिन चले माघ मेले में दीं सेवाएं

Policemen posted in Prayagraj Magh Mela honored, Police Commissioner Commissionerate gave citation, services rendered in Magh Mela which lasted for 44 days

Prayagraj News: रिजर्व पुलिस लाइंस माघ मेला के मानसरोवर सभागार में रविवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। 44 दिन लागतार चले माघ मेले में सभी मुख्य स्नान पर्व के सकुशल व निर्विघ्न सम्पन्न होने पर अपर पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर ने अच्छा काम करने वाले पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्हें प्रशस्ति पत्र दिया गया।

मेला में सभी पुलिस बलों का रहा विशेष योगदान

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर पुलिस महानिदेशक आकाश कुलहरी ने कहा कि माघ मेला 2023 के सकुशल व निर्विघ्न सम्पन्न कराने में विभिन्न इकाइयों के पुलिस बलों का विशेष सहयोग रहा। सभी ने अत्यंत ही निष्ठापूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वाहन किया। सभी पुलिसकर्मियों के समर्पण व सेवाभाव की भूरि-भूरि प्रशंसा भी की गई। अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा माघ मेला 2023 के सकुशल संपन्न होने के उपरान्त रिजर्व पुलिस लाइन्स माघ मेला के मानसरोवर सभागार में उत्कृष्ठ व सराहनीय योगदान देने वाले अधिकारियों/पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जो पुलिसकर्मी मेला ड्यूटी से चले गए हैं उनके प्रशस्ति पत्र तैनाती के जिलों में भेजे गए। तीर्थ राज प्रयाग के संगम में लागतार 44 दिन चले माघ मेले के सकुशल सम्पन्न होने पर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज रमित शर्मा द्वारा सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को शुभकामना व बधाई दी गई।

दबाव के बावजूद अपनी वाणी और व्यवहार में संयम रखा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक माघ मेला डॉ. राजीव नारायण मिश्र ने बताया कि सभी अधिकारियों व पुलिस कर्मियों के संयुक्त योगदान के फलस्वरूप माघ मेला 2023 सकुशल व निर्विघ्न रूप से सम्पन्न हुआ। बिना सभी पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी और सहयोग से मेले सकुशल संपन्न करा पाना काफी कठिन था। हमारे पुलिस बल, पैरा मिलिट्री फोर्सेज के जवानों में दिन रात एककर मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा की है। दबाव के बावजूद अपनी वाणी और व्यवहार में संयम रखा। धैर्य का परिचय देते हुए श्रद्धालुओं के सकुशल संगम तक पहुंचने में मदद की। इसकी जिसतनी प्रशंसा की जाए कम है।

इस उपलक्ष्य में सभी को पार्टी भी दी गई। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज रमित शर्मा, अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज आकाश कुलहरी, मेलाधिकारी अरविंद चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक माघ मेला डॉ. राजीव नारायण मिश्र, पुलिस अधीक्षक माघ मेला आदित्य कुमार शुक्ल व माघ मेला में नियुक्त अपर पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकारीगण, थाना प्रभारी/अन्य इकाई प्रभारी और अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे। माघ मेले में अच्छा काम करने के लिए एसएसपी माघ मेला डॉ. राजीव नारायण मिश्र को सम्मानित किया गया।
 

Share this story