Prayagraj News: प्रयागराज की सड़कों पर दौड़ेंगी CNG बसें:शासन की ओर से भेजी जाएंगी 150 CNG बसें, महाकुंभ की हो रही तैयारी

CNG buses will run on the roads of Prayagraj: 150 CNG buses will be sent by the government, preparations are being made for Mahakumbh

Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज की सड़कों पर मई से CNG से संचालित होने वाली बसें चलेंगी। शासन की ओर से इसके लिए हरी झंडी भी मिल गई हैं। महाकुंभ के पहले यहां 150 CNG की बसें संचालित होंगी। फिलहाल अभी मई तक 20 बसों के आने की संभावना है।

बता दें कि परिवहन निदेशालय की ओर से 15 बड़े शहरों में CNG की बसें संचालित करने के लिए हरी झंडी पहले ही दी जा चुकी है।पहले चरण यानी मई माह में इन शहरों में बसें भेजी जाएंगी। इसमें प्रयागराज का भी नाम शामिल है। यहां पहले 20 बसें संचालित की जाएंगी। इसके बाद अलग अलग चरणों में 130 और बसें महाकुंभ 2025 के पहले भेजी जाएंगी।

बंद होंगे डीजल बसों का संचालन

सरकार की मंशा है कि डीजल बसों का संचालन धीरे-धीरे पूरी तरह से बंद हो जाए। सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के निदेशक एमके त्रिवेदी का कहना है कि CNG बसों के संचालन पर फोकस किया जा रहा है। प्रयागराज मंडल में 150 CNG बसें भेजी जाएंगी।वहीं दूसरी ओर महानगर बस सेवा की 40 बसों के संचालन बंद होने से रोडवेज कर्मियों में आक्रोश है।

रोडवेज कर्मियों का कहना है कि महानगर बस सेवा की 120 बसों में से 87 बसों का संचालन फिटनेस न होने की वजह से बंद कर दिया गया है। इससे नाराज सेंट्रल रीजनल वर्कशॉप कर्मचारी संघ 12 फरवरी को क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में धरना प्रदर्शन भी करेंगे।

Share this story