Prayagraj Makarsankranti: सूर्य के उत्तरायण होते ही संगम में जमकर लग रही पुण्य की डुबकी

Prayagraj News: सूर्यदेव के उत्तरायण (मुहूर्त 3.01बजे) होने के साथ ही पावन संगम में जमकर पुण्य की डुबकी लग रही है। संगम नोज पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का जमावड़ा है। कुल 16 घाटों पर स्नान धान का काम चल रहा है। संगम नोज से वीआईपी घाट तक स्नानार्थियों की काफी भीड़ है। कुछ देर कोहरा भी रहा लेकिन आस्था भारी दिखी । लगभग सभी रास्तों पर रह श्रद्धालुओं का रेला नजर आ रहा है। देश के विभिन्न हिस्सों से आए श्रद्धालु ढोल मंजीरा बजाते हुए संगम पहुंच रहे हैं।
पुलिस और सिविल डिफेंस के कर्मियों, जिला अपराध निरोधक समिति और स्काउट गाइड के कैडेट भी संगम नोज पर जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। जिलाधिकारी केमुताबिक सुबह सात बजे तक ढाई लाख लोग स्नान कर चुके हैं । माघ मेला क्षेत्र में शनिवार को भी मकर संक्रांति पर स्नान हुआ था। प्रशासन ने इस दिन 14 लाख 20 हजार लोगों के स्नान का दावा किया था। मेला क्षेत्र में संतों और संस्थाओं के शिविरों में खिचड़ी भी वितरित की जा रही है । स्नान दान के बाद श्रद्धालु प्रसाद स्वरूप खिचड़ी खा रहे हैं। माघ मेला क्षेत्र उल्लास से भरा हुआ है।