प्रयागराज: बिजली के पोल से टकराई कार, 4 महिलाओं और 1 बच्चे समेत 5 की मौत

Prayagraj: Car collided with electric pole, 5 including 4 women and 1 child died

Prayagraj Accident : . संगम नगरी प्रयागराज में हंडिया टोल प्लाजा के पास हुए भीषण सड़क हादसे में चार महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गई. जबकि इस हादसे में पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में एडमिट कराया गया है.

मिल रही जानकारी के मुताबिक कानपुर से वाराणसी की ओर जा रही टवेरा कार हंडिया टोल प्लाजा के समीप अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई. इस हादसे में 4 महिलाओं और 1 बच्चे समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. 5 अन्य लोग हादसे में गंभीर रुप से घायल हुए हैं. मौके पर पहुंची हंडिया थाना पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा करवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. साथ ही मौके पर मौजूद पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है.

Noida News: भैया दूज पर चलेंगी रोडवेज की स्पेशल बस, इन रूटों पर उतारा जाएगा

इनकी हुई मौत


पुलिस के मुताबिक हादसा सुबह लगभग 6:40 बजे उस वक्त हुआ जब टवेरा गाड़ी (यूपी 78 बीक्यू 3601) बिजली के पोल से टकरा गई. गाड़ी में सवार सभी लोग ग्राम सराय लाल उर्फ शिवगढ़ थाना सोरांव जिला प्रयागराज से चलकर विंध्याचल दर्शन करने जा रहे थे. मृतकों में रेखा पत्नी संजय अग्रहरी उम्र 45 वर्ष, रेखा पत्नी रमेश उम्र 32 वर्ष, कृष्णा देवी पत्नी स्वर्गीय श्यामलाल उम्र 70 वर्ष, कविता पत्नी स्वर्गीय दिनेश उम्र 36 वर्ष, कुमारी ओजस उम्र 1 वर्ष हैं.

हादसे में 5 घायल


हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनकी शिनाख्त उमेश पुत्र स्वर्गीय श्यामलाल उम्र 33 वर्ष, प्रिया पत्नी उमेश उम्र 30 वर्ष, गोटू पुत्री रमेश उम्र 12 वर्ष, ऋषभ पुत्र राम सजीवन अग्रहरि उम्र 26 वर्ष, चालक इरशाद के रूप में हुई है.

Share this story