Noida News: मोबाइल लूट से हर माह लाखों रुपये कमाते थे, मजबूरी बताकर बेचते थे लूट का मोबाइल:पुलिस ने लुटेरा को किया गिरफ्तार, बोला ये पैसा कमाने का आसान तरीका

Noida Crime News: मोबाइल छीनना हमे पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका लगता था। ये बात लुटेरा ने पुलिस को पकड़े जाने के बाद कही। लुटेरा ने कहा कि छीने हुए मोबाइल को राह चलते अनजान व्यक्तियों को अपनी मजबूरी या कोई भी कहानी बताकर सस्ते दामों पर बेचते थे। इसके बाद मिले पैसों से मौज मस्ती करते थे।
पुलिस ने बदमाश को शनि मंदिर के पास छिजारसी सेक्टर-63 से गिरफ्तार किया है। इसकी पहचान आकाश पुत्र धमेंद्र निवासी बदायु है। ये नोएडा में किराए के मकान में छिजारसी गांव में रहता था। इसने बताया कि ये अपने साथी जीतू के साथ मिलकर नोएडा और गाजियाबाद में कई लूट की वारदात को कर चुका है। छीने गए मोबाइल को बेचकर दोनों आधा-आधा पैसा बांट लेते थे। पुलिस जीतू की तलाश कर रही है। जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
पुलिस ने इसके कब्जे से 06 मोबाइल फोन व लूटे गए मोबाइल फोन को बेचकर कमाए गए 2,210 रुपए नगद बरामद किए है। अभी तक की जांच में इसके चार मामले सामने आए ये सभी सेक्टर-63 थाना क्षेत्र से लूटे गए थे। पुलिस इसका आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है।