Noida News: नोएडा के सेक्टर-50 स्थित अंडरग्राउंड गैस पाइप लाइन लगी आग, दमकल विभाग और IGL की टीम कर रही जांच

Noida News: नोएडा के सेक्टर-50 स्थित अंडरग्राउंड गैस पाइप लाइन के पास आग लग गई। ये आईजीएल की लाइन (IGL Line) है। ये सब्स्टिट्यूट लाइन है। ये लाइन नाले के ऊपर से निकल रही है। नाले में मीथेन गैस बनने की वजह से आग लगी थी। जिसे समय रहते ही बुझा दिया गया।
कही कोई लीकेज नहीं है। मौके पर पहुंचे आईजीएल के कर्मी व अधिकारी पहुंच गए है। लाइन की जांच की जा रही है। इसके अलावा चीफ फायर ऑफिसर भी मौजूद है। हालांकि इस दौरान कुछ देर के लिए सेक्टर-50 और आसपास के क्षेत्र में गैस सप्लाई को बंद किया गया। जिससे लोगों को थोड़ी दिक्कत हुई।
सीएफओ प्रदीप चौबे ने बताया कि सेक्टर के ही लोगों का फोन आया कि जमीन में किसी लाइन में आग लगी है। अलर्ट मोड पर ही तत्काल दमकल की गाड़ी मौके पर भेजी गई। इसके अलावा आईजीएल के अधिकारियों से संपर्क किया गया। सप्लाई को बंद किया गया। आग को बुझा दिया गया। लाइन की चेकिंग की गई। पाया गया कि कही कोई लीकेज नहीं है। सावधानी के तौर पर अब भी जांच की जा रही है।
इससे पहले सेक्टर 98 स्काई मार्क बिल्डिंग के पीछे कूड़े के ढेर में देररात आग लग गई थी। ये आग करीब 50 फीट एरिया में फैल गई थी। मौके पर पहुंची छह दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग से पेड़ों को नुकसान हुआ है।