Noida Crime News: इंटरनेशनल गेमिंग साइट के जरिए 400 करोड़ के ट्रांजैक्शन:60 बैंक अकाउंट मिले, दुबई में D कंपनी तक पहुंची जांच; लखनऊ, जालौन, झांसी से 16 अरेस्ट

Transaction worth 400 crores through International gaming site: 60 bank accounts found, investigation reached D company in Dubai; 16 arrests from Lucknow, Jalaun, Jhansi

Noida Crime News: नोएडा पुलिस (Noida Police) ने एक इंटरनेशनल गेमिंग बैटिंग साइट (महादेव गेमिंग एप) (Mahadev Online Gaming Apps) का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में UP के अलग-अलग शहरों से 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने डेढ़ माह में करीब 400 करोड़ रुपए से ज्यादा का ट्रांजैक्शन किए हैं।

ED को दिए जाएंगे दस्तावेज


ट्रेसिंग में इनका सरगना दुबई से बैठकर यहां गेमिंग को ऑपरेट करता हुआ मिला है। D कंपनी से भी ये मामला जुड़ रहा है। पुलिस इस मामले में ED से संपर्क कर रही है। उन्हें दस्तावेज मुहैया कराए जाएंगे। इनके पास से झांसी नंबर की 2 लग्जरी कार भी मिली हैं।

60 से ज्यादा बैंक अकाउंट, 1.5 करोड़ जब्त

पुलिस सूत्रों ने बताया कि नोएडा में सेक्टर-108 में एक फ्लैट में रहकर ये ऑनलाइन गेम ऑपरेट हो रहा था। पुलिस को अब तक 60 से ज्यादा बैंक अकाउंट की जानकारी मिली है। इनके पास से 100 मोबाइल फोन, लैपटॉप , इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, ATM कार्ड, सिम कार्ड मिले हैं। इन बैंक खातों में इस वक्त जमा करीब डेढ़ करोड़ रुपए को सीज किया गया है।
मास्टरमाइंड सौरभ लठ्ठा दुबई में बैठा, ऑनलाइन देता है ट्रेनिंग

पुलिस सोर्स के मुताबिक इस इंटरनेशनल गेमिंग बैटिंग साइट का संचालन का मास्टर माइंड सौरभ लठ्‌ठा है। ये अभी दुबई में है। वहीं से ये वॉट्सऐप कॉल के जरिए इन लोगों से जुड़ता था। ऑनलाइन गेमिंग की ट्रेनिंग देता था। सूत्रों ने बताया कि इसके पीछे ED भी लगी हुई है। सामने आया है कि वो इंडिया नहीं आता है। पकड़े गए सभी आरोपी इसी के लिए काम करते है। इसमें 9 और भी शामिल है, इनकी लिस्टिंग की गई है। इन सभी को भी गिरफ्तार करने की तैयारी है। इनके पास से चेक बुक, पासपोर्ट बरामद हुए हैं।

ED और NIA से किया जा रहा संपर्क


इस मामले में नोएडा पुलिस ED और NIA से संपर्क करने जा रही है। दरअसल ये मामला ऑन लाइन बैटिंग गेम के साथ मनी लॉर्डिंग का भी हो सकता है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इन लोगों ने महज डेढ़ महीने में 400 करोड़ के ट्रांजैक्शन किए है। ट्रांजैक्शन फ्लोट के चलते ही इनको पकड़ा जा सका। ये काफी लंबे से सक्रिय थे।

लखनऊ, जालौन और झांसी से हुईं गिरफ्तारियां

ये उस थाने की तस्वीर है, जहां आरोपियों से पूछताछ चल रही है। कुछ देर में पुलिस गुडवर्क करने की तैयारी कर रही है।
ये उस थाने की तस्वीर है, जहां आरोपियों से पूछताछ चल रही है। कुछ देर में पुलिस गुडवर्क करने की तैयारी कर रही है।
पुलिस ने धोखाधड़ी, कूट रचित दस्तावेज तैयार करना, साजिश करना और IT एक्ट के तहत केस चला रही है। यहां आपको पकड़े गए आरोपियों की पहचान के बारे में भी बता देते हैं। ये तरुण लखेरा, राहुल, अभिषेक, आकाश साहु, हिमांशु, अनुराग वर्मा, विवेक, दीपक, विशाल शर्मा, अभी रावत, दिव्य प्रकाश, हर्षित चौरासिया, आकाश तिवारी, नीरज गुप्ता, आकाश जोशी और दीपक हैं। इसमें 14 आरोपी झांसी, 1 लखनऊ और 1 जालौन से गिरफ्तार किया गया है।

Share this story