Noida News: नोएडा एचसीएल कंपनी के ट्रेनी इंजीनियर ने 11वें फ्लोर से लगाई छलांग

Noida News: नोएडा थाना सेक्टर 126 क्षेत्र के अंतर्गत एचसीएल कंपनी (HCL Company) में इंजीनियर ट्रेनी के पद पर कार्यरत इंजीनियर सुसाइड (Trainee engineer Suicide) कर लिया। इंजीनियर ने 11वीं मंजिल से कूदकर सुसाइड किया। मृतक की पहचान क्षितिज इंगोले (22) (Kshitij Ingole) निवासी नागपुर महाराष्ट्र हुई है। नोएडा (Noida) में रायपुर खादर में ये रहता था। इसके पास से एक सुसाइड नोट मिला है। लेकिन मराठी में होने की वजह से इसको समझने के लिए ट्रांसलेटर को बुलाया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि इंगोले ने पांच महीने पहले ही एचसीएल कंपनी में एक ट्रेनी इंनीनियर के रूप में करियर की शुरुआत की थी। बुधवार शाम को करीब साढ़े बजे के आसपास इसने इमारत की 11वीं मंजिल से छलांग लगा दी।
कुछ देर तक छज्जे पर लटका
कंपनी के कर्मचारियों के मुताबिक 22 वर्षीय क्षितिज काफी हंसमुख और मिलनसार था और बीते कुछ दिनों से किसी बात को लेकर तनाव में रहता था। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार युवक पहले 11वीं मंजिल पर छज्जे के सहारे कुछ देर तक लटका रहा उसके बाद कूद गया। घटना की जानकारी मिलते ही कंपनी के कर्मचारी और क्षितिज के साथी मौके पर पहुंच गए।
चार पेज का मिला सुसाइड नोट
पुलिस को मृतक के पास चार पन्ने का एक सुसाइड नोट मिला है,जो मराठी में है। पेज के अंतिम पृष्ठ पर क्षितिज ने अंग्रेजी में लिखा कि उसकी मौत के बाद किसी को परेशान न किया जाए। कंपनी का स्टाफ सहित अन्य लोग बहुत अच्छे मिले। उसकी सैलरी को उसके स्वजन को दे दी जाए। क्षितिज ने नोट में परिवार के लोगों का नंबर भी लिखा है। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के स्वजन को दे दी है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर पुलिस मामले की जांच कर रही है। खुदकुशी के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है।