Noida News: नोएडा ट्रैफिक पुलिस के द्वारा चलाया गया यातायात जागरूकता अभियान, यातायात नियमों को लेकर स्कूली बच्चों को किया जागरूक

Traffic awareness campaign launched by Noida Traffic Police, made school children aware about traffic rules

Noida Traffic News: सड़क सुरक्षा माह को लेकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस (Noida Traffic Police) के द्वारा यातायात जागरूकता अभियान (Noida traffic awareness campaign )चलाया जा रहा है। जिसको लेकर ट्रैफिक पुलिस द्वारा स्कूली छात्रों व आम लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। साथ ही लगातार पुलिस के द्वारा गलत तरीके से वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है।

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह (Noida Police Commissioner Laxmi Singh) के निर्देश पर डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा सडक सुरक्षा माह के अंतर्गत लगातार कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में नागरिकों व छात्र ,छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

जिसको लेकर 5 जनवरी से शुरू सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत 1 फरवरी तक यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सेल द्वारा वाहन चालकों एवं विभिन्न स्कूल के बच्चों एवं स्टाफ व पैदल व्यक्तियों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए गोष्ठी, कार्यशाला इत्यादि के माध्यम से जागरूक किया गया। सड़क सुरक्षा माह के दौरान अभी तक लगभग 17,905 छात्र-छात्राएं, वाहन चालकों, व्यक्तियों आदि को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने द्वारा यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की गई है। यातायात पुलिस द्वारा प्रवर्तन अभियान के दौरान विभिन्न यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 5 जनवरी से 1 फरवरी 2023 तक कुल 39,439 ई-चालान की कार्रवाई की गई।

नोएडा के डीसीपी ट्रैफिक अरविंद कुमार यादव ने बताया कि सड़क सुरक्षा महा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत छात्र-छात्राओं और आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान यातायात नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है ।उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि आप सभी लोग यातायात नियमों का पालन अवश्य करें।

Share this story