Noida: छेड़छाड़ से तंग आकर युवती ने छोड़ी नौकरी:गलत काम के लिए बनाता रहा दबाव, नौकरी छोड़ने के बाद नहीं छोड़ा पीछा

Noida News: एक रियल स्टेट कंपनी में सेल्स कंसल्टेंट की नौकरी कर रही युवती ने छेड़छाड़ से तंग आकर नौकरी छोड़ दी। आरोप है कि नौकरी छोड़ने के बाद कंपनी का वीपी उसे परेशान कर रहा है। पीड़िता ने थाना सेक्टर-113 में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मूलरुप से उन्नाव की रहने वाली युवती 16 मई 2022 को नोएडा में नौकरी करने के लिए आई थी। उसने सेक्टर-75 स्थित एक रियल स्टेट कंपनी में बतौर सेल्स कंसल्टेंट ज्वाइंन किया था। कंपनी से युवती ने 22 दिसंबर को इस्तीफा दे दिया। युवती ने बताया कि आठ माह की इस नौकरी में पांच महीने उसने अच्छे से गुजारे, लेकिन अंतिम तीन महीनों में उसकी जिंदगी नरक बन गई। आरोप है कि कंपनी का वीपी सलीम खान युवती पर गलत नजर रखता था और गलत काम करने के लिए दबाव बनाता था।
वीपी ने कई बार युवती का अकेले में फायदा उठाना चाहा, उसे कई बार गलत तरीके से छुआ। विरोध करने पर उसे कंपनी के कार्यों में गलती निकालकर परेशान किया और बदनाम करने के लिए कंपनी के अन्य कर्मचारियों से उसके झूठे रिश्तों की कहानी बनाई। जिससे तंग आकर युवती ने नौकरी ही छोड़ दी।
हद तो तब हो गई जब नौकरी छोड़ने के बाद आरोपी ने युवती पर अकेले में मिलने का दबाव बनाया। पीड़िता सेक्टर-56 में एक पीजी में अकेली रहती है, ऐसे में वह बेहद भयभीत है। उसने पुलिस से आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है। वहीं, पुलिस ने आरोपी सलीम खान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसके गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
पिता का सहारा बनने आई थी नोएडा
पीड़िता ने बताया कि उसके पिता किसान हैं, उनका कोई भाई नहीं है वह तीन बहनें है और सबसे बड़ी वहीं है। पीड़िता बीएससी की पढ़ाई कर रही है। बताया कि पढ़ाई के द्वितीय वर्ष में ही परिवार की स्थिति को देखते हुए वह नौकरी करने के लिए शहर आ गई। उसने सोचा नहीं था कि उसे यह सब झेलना पड़ेगा। परिवार के लोग परेशान न हो, इसलिए उसने घर पर वीपी की हरकतों के बारे में नहीं बताया, लेकिन अब हद पार हो गई है।
वह उसके कारण मानसिक रूप से परेशान है। फोन पर उसे धमकी मिलती है। कंपनी में एचआर से उसकी शिकायत की तो उन्होंने उस पर कार्रवाई करने के बजाय उसी से इस्तीफा ले लिया। फिलहाल युवती कहीं और नौकरी की तलाश कर रही है।
कंपनी छोड़कर फरार हुआ आरोपी
थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि एफआईआर दर्ज होने के बाद से आरोपी की तलाश में कई बार कंपनी में दबिश दी गई है, लेकिन वह फरार है। पुलिस के ठिकाने पर भी उसकी तलाश कर रही है। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।