Noida News: नोएडा लेबर चौक के पास नाले में मिला युवक का शव मिलने से फैली सनसनी, मृतक की पहचान करने में जुटी पुलिस, शरीर पर नहीं मिले चोट के निशान

Noida News: नोएडा के फेज-1 थाना (Noida Phase one Thana) क्षेत्र के लेबर चौक के पास नाले में एक युवक का शव मिला है। सूचना मिलने पर खुद डीसीपी हरीश चंदर मौके पर पहुंचे और उन्होंने मौका मुआयना किया। लोगों की मदद से शव को नाले से बाहर निकाला गया। शव का दो से तीन दिन पुराना लग रहा है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं है। बताया गया कि मृतक शराब पीने का आदी था। इस कारण वो नाले में गिरा और दम घुटने से उसकी मौत हो गई। दो दिन होने पर शव पानी के ऊपर आ गया। मृतक की फोटो लेकर आसपास के थानों में भिजवा दी गई है। इसकी शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है।
Noida News
जानकारी मिलने के बाद यहां लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। लेकिन अब तक शव शिनाख्त नहीं हो सकी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। ताकि मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके। वहीं बार्डर से जुड़े थानों में भी मृतक की फोटो भेजी गई है। इसके साथ ये पता लगा रहे है कि बीते दो दिनों में कही गुमशुदगी तो दर्ज नहीं की गई है।