Noida News: नोएडा ककराला पुश्ता गांव में घर के बाहर खेल रहे मासूम को स्कार्पियो ने कुचला

नोएडा ककराला पुश्ता गांव में घर के बाहर खेल रहे मासूम को स्कार्पियो ने कुचला

Noida News: नोएडा के ककराला पुश्ता गांव में घर के बाहर खेल रहे एक ढाई साल के मासूम को स्कार्पियो चालक ने कुचल दिया। हादसे में घायल मासूम की मौत हो गई। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर कार को सीज कर दिया है।

जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम ककराला पुश्ता गांव में दो वर्षीय मासूम आलिम घर के पास खेल रहा था। वहीं पर पड़ोस के रहने वाला लड्डू अपनी स्कार्पियो कार बैक कर रहा था। इसी दौरान आलिम स्कार्पियो की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद चालक ने आसपास के लोगों की मदद से बच्चे को अस्पताल उपचार के लिए भर्ती कराया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बच्चे की मौत की सूचना के बाद आरोपी चालक फरार हो गया। आलिम के पिता सरवन एक फैक्ट्री में कामगार है। बच्चे की मौत के बाद से ही परिवार में मातम पसरा हुआ है। वहीं पीड़ित परिवार ने मामले में मंगलवार की शाम तहरीर दी। पुलिस ने सड़क दुर्घटना की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए है।

Share this story