Noida: रेरा ने 13 बिल्डरों पर लगाया 1.39 करोड़ का जुर्माना:एक महीने में जमा करनी होगी रकम, रुपए जमा नहीं करने पर आरसी से होगी वसूली

RERA imposed a fine of 1.39 crores on 13 builders: the amount will have to be deposited in a month, for not depositing the money, RC will be recovered

Noida News: उत्तर प्रदेश रेरा की 115 वीं प्राधिकरण बैठक हुई। बैठक में रेरा के अध्यक्ष ने रेरा के आदेशों का पालन नहीं करने पर 13 बिल्डर (प्रमोटर) पर 1 करोड़ 39 लाख का जुर्माना लगाया है। बैठक में टी.वेंकटेश, डॉ. दीपक स्वरुप सक्सेना, सचिव राजेश कुमार त्यागी मौजूद रहे। इस मौके पर प्रमोटर्स के 22 मामलों की सुनवाई हुई। जुर्माना जमा नहीं करने पर आरसी जारी की जाएगी।

ये सभी सुनवाई परियोजना रजिस्ट्रेशन, रजिस्ट्रेशन विस्तार प्रदेश सरकार की ओर से जारी मॉडल एग्रीमेंट फॉर सेल के गैर अनुपालन से जुड़े थे। प्राधिकरण ने यह भी पाया की सबसे अधिक शिकायतें गौतमबुद्ध नगर व लखनऊ से दायर की जा रही है । वर्तमान में लगभग 47790 शिकायतें दर्ज की जा चुकी है जिनमें से लगभग 42700 का निष्पादन किया जा चुका है ।

बैठक में प्रमोटर की ओर से प्राधिकरण के आदेशों के अनुपालन के स्थिति की समीक्षा की गई। प्राधिकरण द्वारा इस बात पर नाराजगी व्यक्त की गयी कि पर्याप्त समय देने के बाद भी कुछ प्रमोटर्स की ओर से प्राधिकरण के आदेशों का अनुपालन नहीं किया जा रहा है। प्राधिकरण द्वारा अपने आदेशों के कार्यान्वन व आवंटियों को शीघ्र न्याय दिलाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है।

5 प्रतिशत तक लगाया जा सकता है जुर्माना
दोषी प्रमोटर्स के विरुद्ध ज़ुरमाना लगाया गया। प्राधिकरण द्वारा यह जुर्माना रेरा अधिनियम की धारा 38/63 के अंतर्गत अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किया गया। जिसमें प्राधिकरण के आदेशों का उल्लंघन करने वाले प्रमोटर पर परियोजना की लागत के 5 प्रतिशत तक का अर्थदंड लगाने का प्राविधान है।

एक महीने में जमा करना होगा जुर्माना
उत्तर प्रदेश रेरा ने संबंधित प्रोमोटरों को अपने आदेशों की अनुपालन रिपोर्ट 15 दिनों के अंदर प्रस्तुत करनी होगी। वहीं जुर्माना की धनराशि एक माह के अंदर जमा करने का निर्देश दिया है। ऐसा न कर पाने की स्थिति में जुर्माना की धनराशि को भू-राजस्व के बकाया के रूप में वसूल कराया जाएगा।

इन बिल्डरों पर लगाया गया जुर्माना

बिल्डर जुर्माना
सिक्का इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रालि 2277220
गार्डेनिया इंडिया लि 2606040
हेबे इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रालि (महागुन ग्रुप) 1202030
पार्श्वनाथ डेवलपर्स प्रालि 1272540
शुभ एड्वाइजर्स प्रालि 107485
सोलिटेयर इंफ्राहोम्स प्रलि 806400
सुपरटेक टाउन शिप प्रोजेक्ट 873730
उप्पल चढ्‌ढा हाइटेक डेवलपर्स प्रालि 696595
अजनारा रियलटेक लि 561165
एटीएस रिएल्टी प्राइवेट लिमिटेड 753080
महागुन इंडिया प्रालि 841190
लक्ष्य रियलइंफ्रा प्रालि 716280
कैपिटल इंफ्राटेक होम्स 1224035

Share this story