Noida News: वाट्सएप ग्रुप एडमिन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, बीजेपी नेता को व्हाट्सएप्प ग्रुप से रिमूव पड़ा भारी

Report lodged against WhatsApp group admin, BJP leader had to be removed from WhatsApp group

Greater Noida West News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित राधा स्काई गार्डन सोसायटी (Radha Sky Garden Society) में वाट्सएप ग्रुप पर हुआ विवाद कोतवाली पहुंच गया। वाट्सएप ग्रुप एडमिन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोप है कि एक व्यक्ति ने राजनीति से जुड़ा वीडियो ग्रुप डाल दिया।

ग्रुप एडमिन के खिलाफ दर्ज कराई FIR


ग्रुप में वीडियो का विरोध किया गया। विरोध को देखते हुए एडमिन ने वीडियो पोस्ट करने वाले व्यक्ति को ग्रुप से रिमूव कर दिया। ग्रुप से बाहर होते ही ग्रुप एडमिन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। हालांकि पुलिस ने दावा किया है कि रिपोर्ट दर्ज होने से पहले पीड़ित व आरोपित के बीच फोन पर भी कहासुनी हुई थी। 

साजिश के तहत ग्रुप से निकाला गया


बिसरख कोतवाली में राधा स्काई गार्डन सोसायटी में रहने वाले आशुतोष राज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। सोसायटी में रहने वाले बबलू पंडित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज हुई। बबलू ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि उनको सोसायटी के एसएसआर ग्रुप से साजिश के तहत निकाला गया।
 

Share this story