Noida News: नोएडा में सरेआम युवकों की गुंडागर्दी, बीच सड़क पर की मारपीट; वीडियो वायरल

Noida News: नोएडा के सेक्टर-126 कोतवाली क्षेत्र स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी के पास सड़क पर सरेआम गुंडागर्दी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। 23 सेकेंड का वीडियो में दो से तीन युवक एक अन्य युवक को पीट रहे हैं और इस दौरान घटनास्थल के आसपास लोगों की भीड़ भी नजर आ रही है।
साथ ही वीडियो में एक युवती व कुछ सिक्योरिटी गार्ड बीच-बचाव करते दिख रहे हैं। इस मामले में किसी पक्ष ने पुलिस से मामले की शिकायत नहीं की है। वीडियो के आधार पर आरोपितों की पहचान की जा रही है।
एमिटी यूनिवर्सिटी के पास का मामला
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, उसके बाद पुलिस इस पूरी घटना की जांच में जुट गई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मारपीट की कोई भी शिकायत पुलिस से नहीं की गई है, लेकिन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह सेक्टर 125 एमिटी यूनिवर्सिटी के पास का है। फिलहाल वीडियो की जांच की जा रही है। वीडियो में दिख रहे लोगों की जल्द पहचान की जाएगी। इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
#नोएडा के सड़क पर सरेआम गुंडागर्दी..नोएडा के सेक्टर 26 में एक युवक को सड़क पर गिराकर लात घुसो से बुरी तरह पीटा, सोशल मीडिया पर..#VideoViral#NOIDA @noidapolice pic.twitter.com/0TKtPIQnnx
— city andolan (@city_andolan) April 2, 2023