Noida News: नोएडा स्टेडियम में तैनात महिला सिक्योरिटी गार्ड को चाकू मारने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार

Police arrested the accused who stabbed the female security guard posted at Noida Stadium

Noida Crime News: नोएडा स्टेडियम में तैनात महिला सिक्योरिटी गार्ड (Female Security Guard) को चाकू मारने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से सब्जी काटने वाला चाकू भी बरामद किया गया है। इसी चाकू से उसने महिला पर हमला किया था।

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी युवक पिछले काफी समय से युवती पर शादी करने का दबाव डाल रहा था। इनकार करने पर युवक ने उस पर हमला करके घायल कर दिया था। महिला का इलाज अस्पताल किया गया। उसे घर भेज दिया गया है।

मूल रूप से बागपत (Baghpat) की रहने वाली पीड़िता अपने परिजनों के साथ खोड़ा गांव में किराए पर रह रही है। वह नोएडा स्टेडियम में गार्ड के रूप में कार्यरत है। पीड़िता के पड़ोस में ही प्रमोद नामक युवक भी किराए पर रह रहा है। प्रमोद पिछले काफी समय से महिला से दोस्ती करने व शादी करने का दबाव डाल रहा था। पीड़िता ने उसके इस प्रस्ताव को पूरी तरह से इनकार कर दिया।

जिसके बाद गुस्साए प्रमोद ने नोएडा स्टेडियम (Noida Stadium) में डयूटी कर रही पीड़िता के साथ गाली गलौज की। इसका विरोध करने पर उसने चाकू से हमला कर दिया। पीड़िता के चिल्लाने पर आसपास के लोग मौके पर आने लगे। ये देखकर आरोपी मौके से फरार हो गया। जिसे आज 12, 22 से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Share this story