Noida News: पार्किंग की समस्या खत्म! नोएडा में पहली स्मार्ट पार्किंग सेक्टर-18 में होगी शुरू, घर बैठे बुक करा सकेंगे स्पेस

Parking problem solved! The first smart parking in Noida will start in Sector-18, space can be booked sitting at home

Noida Smart Parking : नोएडा शहर की सबसे बड़ी मार्केट और व्यवसायिक हब के रूप में पहचान बना चुके सेक्टर-18 में अब स्मार्ट पार्किंग की व्यवस्था लागू करने की तैयारी है। इसके लिए नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority)  ने रिक्वेस्ट फार प्रपोजल आरएफपी जारी किया है।

इसमें 24 फरवरी तक कंपनियां आवेदन कर सकेंगी। प्राधिकरण चाहता है कि सेक्टर-18 (Noida Sector 18) की पार्किंग ब्लूटूथ लो एनर्जी टेक्नोलाजी आधारित सेंसर या इंफ्रारेड सेंसर पर काम करेंगी। ये सेंसर बहुमंजिला पार्किंग के साथ ही सरफेस पार्किंग में भी लगाने होंगे। इन सेंसर के लगने के बाद पूरी पार्किंग रिमोट कंट्रोल के जरिये व्यवस्थित की जाएगी। जिस कंपनी को इस कार्य के लिए चुना जाएगा, उसे तीन माह में सभी सुविधाएं सेक्टर-18 की सभी पार्किंग में उपलब्ध करानी होगी।

सिस्टम लगाने वाली कंपनी को पांच वर्ष तक इसका संचालन और पूरे सिस्टम की देखरेख और अनुरक्षण का कार्य भी करना होगा। पार्किंग क्षेत्र में लगाए जाने वाले कैमरों के जरिये वहां होने वाली प्रत्येक गतिविधि पर बहुमंजिला कार पार्किंग में बनाए जाने वाले कंट्रोल रूम से नजर रखी जाएगी। बताते चलें कि सेक्टर-18 की सरफेस पार्किंग में एक समय में 1062 कार और 279 दोपहिया वाहन खड़े किए जा सकते हैं।

बहुमंजिला कार पार्किंग में 2823 कार और 180 दो पहिया वाहन एक समय में खड़े होने की व्यवस्था है। दोनों तरह की पार्किंग को स्मार्ट पार्किंग में बदलने में 24 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। स्मार्ट पार्किंग की शुरुआत होने के बाद लोग सेक्टर-18 में पहुंचने से पहले ही मोबाइल एप के जरिये अपने लिए पार्किंग में स्थान रिजर्व कर लेंगे।

noida smart parking

Noida Samachar

जिससे पार्किंग ढूंढने के झंझट से निजात मिलेगी और जिस जगह जाना है, उसके आसपास पार्किंग भी मिल जाएगी। जिस समय पार्किंग एप से बुक कराई जाएगी, उसी समय से वह रिजर्व हो जाएगी और उसी समय से पार्किंग की शुल्क भी लगना शुरू हो जाएगा।

इन सुविधाओं से लेस होगी पार्किंग

  • बूम बैरियर लगाए जाएंगे
  • पार्किंग की सभी लेन और स्लाट का अलग बार कोड होगा
  • पार्किंग की प्रत्येक लेन में एक सीसीटीवी कैमरा होगा
  • एलईडी से मिलेगी पार्किंग में खाली जगह की जानकारी
  • पार्किंग की पहले से हो सकेगी बुकिंग
  • लोगों को नहीं होगी असुविधा: प्रबंधक

पार्किंग के बारे में नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक वीके रावल ने बताया कि सेक्टर-18 की पार्किंग की व्यवस्था को बेहतर करने के लिए पूरी पार्किंग को स्मार्ट पार्किंग में तब्दील किए जाने की तैयारी है। इससे सेक्टर-18 में आने वाले लोगों को कई प्रकार की असुविधाओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। जल्द कंपनी का चयन किया जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Share this story