Noida News: नोएडा एसटीएफ यूनिट ने लुटेरों के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 लुटेरों को किया गिरफ्तार

Noida Crime News: नोएडा एसटीएफ (Noida STF Unit) को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ (STF) की नोएडा यूनिट ने लुटेरों के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 लुटेरों को गिरफ्तार किया है। ये लुटेरे रात में गाड़ियों और राहगीरों के साथ लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे।
एसटीएफ को सूचना मिली कि ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) क्षेत्र में लूट की घटना करने वाला गैंग सक्रिय हैं, जो राहगीरों और गाड़ियों को लूटने का कार्य करता है। जिसका सरगना निखिल कासना क्षेत्र में आने वाला है। सूचना पर एसटीएफ ने अपनी घेराबंदी शुरू कर दी और उसके बाद बीटा 2 पुलिस का सहयोग लेते हुए आरोपी निखिल को गिरफ्तार कर लिया।
लूट के इरादे से ही घूम रहे थे आरोपी
इस दौरान पकड़े गए आरोपी निखिल ने पूछताछ में बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर हथियारों से लैस होकर लूट के इरादे से घूम रहा था। उसी की पूछताछ के बाद इस घटना में शामिल लोकेश, रोहित ,सोनू और सुकेश को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इन लोगों के कब्जे से चार तमंचे कारतूस एक मारुति इको कार, मोबाइल व अन्य सामान बरामद हुआ है।
कई वारदातों का हुआ खुलासा
एसटीएफ के नोएडा सीओ राजकुमार मिश्रा ने बताया कि गाड़ियों एवं राहगीरों से लूटपाट की घटना करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है। बीटा 2 क्षेत्र में 21 मई 2022 को एसटीएफ के सिपाही के साथ लूटपाट की गई थी और उस दौरान गाड़ी को लूट कर फरार हो गए थे लेकिन बाद में उस गाड़ी को बरामद कर लिया गया। इस गिरोह में शामिल एक आरोपी राजू पहले ही बुलंदशहर से हत्या के मामले में जेल जा चुका है।
पकड़े गए सभी आरोपियों पर बुलंदशहर और ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। यह लोग काफी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं ।यह लोग अपनी गाड़ी में बैठा कर सवारियों के साथ लूटपाट की घटनाओं को भी अंजाम दिया करते थे। फिलहाल इनके आपराधिक इतिहास के बारे में और ज्यादा जानकारी जुटाई जा रही है।