Noida News: नोएडा थाना फेस-1 पुलिस ने लेप्स हुई पॉलिसी पर पूरा पैसा दिलाने के नाम पर ठगी:पूरे गैंग को एक युवती कर रही थी आपरेट, सरगना समेत छह गिरफ्तार

Noida Crime News: नोएडा थाना फेस-1 पुलिस ने लेप्स हुई पॉलिसी को कैंसिल कराकर ब्याज सहित पूरा पैसा दिलाने व पॉलिसी (Policy) पर सस्ती ब्याज दरो पर लोन दिलाने के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने वाली शातिर ठग युवती समैत 06 लोगों को गिरफ्तार किया है।
एडीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि ये पहले डाटा एकत्रित करते थे। उसमें लेप्स हुई पॉलिसी वाले व्यक्तियों को फोन पर ब्याज समेत पूरा पैसा दिलाने का झांसा देते थे। इसके बाद उनसे फाइल चार्ज व अन्य खर्चे के नाम पर उनसे पैसे ले लेते थे। पकड़ी गई युवती सलोनी जैन पूर्व में इंश्योरेंस कंपनी में नौकरी करती थी। वहां से यह पॉलिसी धारकों का डाटा ले आयी और उसी लिस्ट में से पॉलिसी धारकों को कॉल करके धोखाधड़ी कर रहे थे।
एडीसीपी ने बताया कि इनकी पहचान सलोनी जैन पुत्री संजय जैन निवासी दिल्ली , दिवाकर शर्मा पुत्र अशोक शर्मा निवासी खोडा कॉलोनी,नजफ मेंहदी पुत्र मेंहदी अब्बास निवासी खोडा कॉलोनी, गाजियाबाद, विनोद शर्मा पुत्र बाला दत्त शर्मा निवासी गंगा विहार गाजियाबाद, दीपक झा पुत्र लक्ष्मण झा निवासी मधुबनी और विपिन कुमार पुत्र द्वारिका प्रसाद निवासी गाजियाबाद हुई है।
सेक्टर-10 में खोला था ऑफिस
इन लोगों ने सेक्टर-10 के ए-7 में कंपनी खोली थी। यही से ये लोगों को फोन कर ठगी कर रहे थे। अब तक कई लोगों को ये ठगी का शिकार बना चुके है। इनके बैंक अकाउंट और ट्रांजैक्शन की डिटेल निकाली जा रही है। ताकि पीड़ितों तक पहुंचा जा सके। इनके कब्जे से 1 स्मार्ट फोन, 5 की-पैड फोन व कालिंग डाटा बरामद किया गया है।