Noida News: नोएडा पुलिस ने सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, महिला सरगना सहित 7 गिरफ्तार, ऑन डिमांड होती थी डील

Noida Crime News: नोएडा (Noida) की सलारपुर कॉलोनी (Salapur Colony) में सेक्स रैकेट चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ (Noida Police Sex Racket Busted) करते हुए पुलिस ने एक महिला सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया है और दो महिलाओं को मुक्त कराया है। आरोपी ऑन डिमांड महिलाओं को बुलाते थे और उनसे जबरन अनैतिक काम करवाया जाता था। गिरफ्तार की गई महिला इस गिरोह की सरगना बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, नोएडा के सेक्टर-39 पुलिस और एएचटीयू टीम ने नकली ग्राहक बनकर सलारपुर गांव में सैक्स रैकेट (Salarpur Village Sex Racket Busted) का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक महिला के साथ छह अन्य लोगों को गिरफ्तार किया।
पुलिस को सूचना मिली थी कि सलारपुर में किराये के मकान में देह व्यापार कराया जा रहा है। पुलिस को नकली ग्राहक बनाकर मकान पर भेजा गया। नकली ग्राहक द्वारा आरोपियों से बातचीत करने के बाद पुलिस को इशारा किया गया, जिसके बाद पुलिस ने छापा मारा। पुलिस ने मौके से एक महिला सहित अभिषेक निवासी ग्राम राजपुर जिला कानपुर, मनप्रीत सेट्टी निवासी ग्राम चौड़ा सेक्टर-22, हरीश निवासी ग्राम इलाहबास, अनिल निवासी देवताह जिला देवरिया, राजन निवासी ग्राम सलारपुर और सगीर निवासी ग्राम परसौतीपुर जिला छपरा बिहार को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों से छह मोबाइल, 2100 रुपये और आपत्तिजनक सामान बरामद किया है। आरोपियों पर देह व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
ऑन डिमांड डील होती थी : युवतियों ने बताया कि गलत काम नहीं करने पर उन्हें जान से मारने और बदनाम करने की धमकी दी जाती थी। ऐसे में वो मजबूर होकर उनकी बात मानती थीं। ग्राहक के कहने पर ही युवतियों को लाया जाता था। इसके बाद ग्राहक के सामने इनको दिखाया जाता था। यह सब काम ऑन डिमांड होता था। आरोपी घंटे के हिसाब से ग्राहकों से पैसे लेते थे। वह दो घंटे के चार हजार रुपये लेते थे। हाई प्रोफाइल ग्राहक के लिए रकम बढ़ा दी जाती थी। आरोपियों ने कुछ दिन पहले ही सलारपुर के इस मकान में देह व्यापार शुरू किया था। इससे पहले यह अन्य जगह किया जाता था। यहां दिल्ली और एनसीआर से ग्राहक बुलाए जा रहे थे।
पुलिस ने दो महिलाओं को छुड़ाया
पुलिस ने मौके से दो महिलाओं को भी रेस्क्यू किया। उन्होंने बताया कि मनप्रीत ने अपनी महिला साथी के साथ मिलकर कुछ दिनों पूर्व नीरज भाटी के यहां दो कमरे किराये पर लिए थे। इन्हीं कमरों में देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा था। उनसे जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था। आरोपी ग्राहक से तीन से चार हजार रुपये लेते थे। सुबह से देर रात तक यहां लोगों के आने जाने की वजह से आस पड़ोस के लोग भी परेशान थे। इससे पहले पुलिस ने सेक्टर-41 के होटल में 23 फरवरी को छापामार कर देह व्यापार का पर्दाफाश किया। यहां से सात युवतियों को रेस्क्यू कर छुड़ाया गया था।