Noida News: नोएडा पुलिस ने दो बदमाशों को किया अरेस्ट, मौज मस्ती करने के लिए लूटते थे मोबाइल,

नोएडा पुलिस ने दो बदमाशों को किया अरेस्ट, मौज मस्ती करने के लिए लूटते थे मोबाइल,

Noida Crime News: नोएडा पुलिस ने दो शातिर मोबाइल स्नेचरों को गिरफ्तार किया है। ये लूटे गए मोबाइल को सस्ते दामों पर बेचकर मौज मस्ती करते थे। पैसा खत्म होने पर दोबारा किसी का मोबाइल लूटते थे। अब तक नोएडा में 10 से ज्यादा घटना को अंजाम दे चुके है। पकड़े गए बदमाश बाइक के पीछे टेप लगाकर वारदात को अंजाम देते थे। जिससे बाइक का नंबर सीसीटीवी में या कोई देख न सके।

पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के बाद दोनों को एफएनजी रोड की सर्विस लेन से गिरफ्तार किया है। ये दोनों यहां भी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। इनकी पहचान अमन यादव उर्फ शिवम पुत्र अजय और ललित उर्फ विशाल पुत्र ब्रजेश हुई है। इनके पास से एक नाजायज चाकू व एक तमंचा 315 बोर, जिन्दा कारतूस 315 बोर, छीने गए तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

पुलिस ने बताया कि थाना सेक्टर-63, थाना फेज-3 और थाना सेक्टर-58 के अलावा नोएडा के बिसरख में दोनों को मिलाकर 13 मुकदमे दर्ज है। इसमें अमन के खिलाफ 10 मुकदमे दर्ज है। पुलिस इनका आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है। साथ ही पला लगा रही है कि ये दोनों ही वारदात को अंजाम देते थे या इनका कोई संगठित गिरोह भी है।

Share this story