Noida News: नोएडा पुलिस ने सरकारी ट्रांसफॉर्मर से तेल चोरी करने वाले 5 गिरफ्तार, 14 कैन में 350 लीटर तेल बरामद, 50 रुपए लीटर में बेचते थे तेल

Noida police arrested 5 for stealing oil from government transformer, recovered 350 liters of oil in 14 cans, used to sell oil for Rs 50 per liter

Noida Crime News: नोएडा थाना सेक्टर 24 पुलिस ने सरकारी ट्रांसफॉर्मर से तेल चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफ़ाश करते हुये 05 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 14 कैन जिसमें 350 लीटर तेल चोरी का और तेल बेचकर कमाए गए 52500 रुपए नकद बरामद किए है।

डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि इस गैंग ने हाल ही में थाना बिसरख में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। गैंग में और कितने सदस्य सक्रिय हैं, पुलिस इसकी जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि सेक्टर-24 की पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। इस दौरान वाहनों की चेकिंग करते समय दो गाड़ियां संदिग्ध अवस्था में मिली। पुलिस की टीम से कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने ट्रांसफॉर्मर में से तेल चोरी करने को कबूल किया है।

नोएडा क्राइम न्यूज़ 
 

इस तेल को 50 रुपए में बेचते थे। तेल की सप्लाई नोएडा के अलावा एनसीआर में भी करते थे। पकड़े गए 5 शातिर चोर किसी ट्रांसफॉर्मर से तेल चोरी करने के लिए जा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों की पहचान राम,लक्ष्मी नारायण, सबीर, विकास कुमार और सोहेल के रूप में हुई है। इस गैंग का मास्टरमाइंड सोहेल है।

Share this story