Noida News: नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर-75 स्थित जीएच-02 ग्रुप हाउसिंग गोल्फ एवन्यू-1 में अवैध रूप से बनी दुकानों को ध्वस्त किया, नक्शा अप्रूव नहीं था, बिल्डर बोले- बिना नोटिस दिए की गई कार्रवाई

Noida Authority demolished illegal shops in GH-02 Group Housing Golf Avenue-1 located in Sector-75, map was not approved, builder said - action taken without notice

Noida News: नोएडा के सेक्टर-75 स्थित जीएच-02 ग्रुप हाउसिंग गोल्फ एवन्यू-1 में अवैध रूप से बनी दुकानों को ध्वस्त किया गया। इस मौके पर करीब 250 वर्गमीटर क्षेत्र में बनी 10 दुकानों को ध्वस्त किया गया। इस दौरान पहले लोगों को दुकान खाली करने का समय दिया गया। एक घंटे में दुकानों को खाली किया गया। इसके बाद प्राधिकरण ने कार्रवाई शुरू की। प्राधिकरण एक-एक करके 10 दुकानों को ध्वस्त किया। इसके बाद चेतावनी दी कि दोबारा से इन दुकानों का निर्माण कराया तो कार्रवाई की जाएगी।

अधिकारियों ने बताया कि प्राधिकरण की ओर से बिल्डर को नोटिस जारी किया गया था। इसके बाद सोमवार को यह कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के दौरान प्राधिकरण का नियोजन विभाग, वर्क सर्किल-6 और भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

प्राधिकरण वरिष्ठ प्रबंधक नियोजन देवेंद्र निगम ने बताया कि बिल्डर ने 431.885 वर्गमीटर का ओएसी लिया था। लेकिन उसने 753.32वर्गमीटर पर दुकानों का निर्माण करवा दिया। ये कंस्ट्रक्शन ई ब्लाक में किया गया। जिसका नक्शा तक अप्रूव नहीं कराया गया था। इसको लेकर प्राधिकरण ने बिल्डर को नोटिस जारी किया था। जिसका जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की गई।

मौके पर पहुंचे बायर्स


कार्यवाही के दौरान मौके पर बायर्स पहुंचे। ये वो बायर्स है जिन्होंने दुकानें बिल्डर से खरीदी है। आरोप है कि उनको नोटिस जारी नहीं किया गया और न ही ध्वस्तीकरण की कोई जानकारी दी गई। इस पर प्राधिकरण ने स्पष्ट कहा कि बिल्डर को नोटिस जारी किया जा चुका है। जब बायर्स हमारे यहां रजिस्टर्ड ही नहीं है तो नोटिस जारी नहीं किया जा सकता है।

Share this story