Noida News: एनएमआरसी ने बांटे फ्री में 7836 स्मार्ट कार्ड, अब काउंटर से मिलेगा 100 रुपए का कार्ड, सफर करने में मिलेगी 10 प्रतिशत की छूट

Noida Metro News: नोएडा-ग्रेनो मेट्रो एक्वा लाइन पर 10 दिन तक लोगों ने मुफ्त में स्मार्ट कार्ड बांटने की योजना समाप्त हो चुकी है। 10 दिनों में एनएमआरसी ने 7 लाख 83 हजार रुपए के 7836 स्मार्ट कार्ड लोगो को बांट दिए वो भी निशुल्क। इससे एनएमआरसी को फायदा हुआ है। एनएमआरसी ने बताया कि स्मार्ट कार्ड मुसाफिरों का समय बचायग। वो ज्यादा से ज्यादा से एक्वा लाइन में सफर करेंगे। कार्ड के जरिए सफर करने पर किराए में 10 प्रतिशत की छूट मिलती है।
अब अब कार्ड लेने के लिए पहले की तरह 100 रुपए का भुगतान करना होगा। नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एनएमआरसी) के अधिकारियों ने बताया कि मेट्रो को चले हुए चार साल होने और आजादी के अमृत महोत्सव को देखते हुए सवारियों को मुफ्त में स्मार्ट कार्ड दिए जाने का निर्णय लिया गया था। ऐसे में इस लाइन के सभी 21 स्टेशन पर 26 जनवरी से चार फरवरी तक कार्ड देने के लिए विशेष काउंटर लगाए गए।
अब मुफ्त में कार्ड दिए जाने का समय समाप्त हो गया। अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान 7836 कार्ड लोगों ने लिए। आम दिनों में सोमवार से शुक्रवार के बीच रोजाना 150 और शनिवार-रविवार को करीब 180 कार्ड स्टेशनों से लोग खरीदते हैं। मुफ्त में कार्ड देने की योजना लागू करने से पहले एनएमआरसी ने इसके नियमों में भी बदलाव किया था।
कार्ड को अब कम से कम 50 रुपए का रिचार्ज कराया जाना जरूरी है, जबकि पहले यह राशि 10 रुपए थी। कार्ड प्रयोग करने में आ रही दिक्कतों को देखते हुए नियमों मे बदलाव किया गया था। मुफ्त में कार्ड दिए जाने के बाद अब इस लाइन के कार्ड धारकों की संख्या करीब एक लाख 40 हजार हो गई है।