Noida News: नोएडा विजिलेंस में शिकायत करना लाइनमैन को पड़ा भारी, साथी लाइनमैन और जेई ने मिलकर जमकर पीटा, अस्पताल में भर्ती

Noida News: बिजली विभाग में इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। दो दिन पहले ही मुख्य अभियंता के नाम पर रिश्वत मांगने व इसका वीडियो वायरल होने के बाद अब मेरठ से आई विजिलेंस टीम द्वारा बिजली चोरी का मामला चर्चा में बना हुआ है। इस मामले में एक लाइनमैन पर मेरठ विजिलेंस से शिकायत करने का आरोप लगा है।
जिसके बाद उसके साथी लाइनमैन ने जेई के साथ मिलकर लाठी व सरिया से पीट-पीट कर घायल कर दिया। इस घटना में लाइनमैन का सिर भी फट गया है। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल लाइनमैन विपिन कुमार ने बताया कि वह सदरपुर से लाइन चेक कर सेक्टर-35 बिजली घर पर पहुंचा था, तभी गुरुवार रात करीब आठ बजे उसके साथी लाइनमैन रिंकू, राहुल, रामू, रवि, तरूण,अनूप व दीपू समेत सेक्टर-43 बिजली के जेई मोहन श्रीवास्तव ने उस पर हमला कर दिया। आरोपियों को शक है कि विपिन ने मेरठ विजिलेंस टीम को बिजली चोरी की सूचना दी थी।
जिसके बाद मेरठ से आई विजिलेंस की टीम ने सेक्टर-44 में दो ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन को चोरी की बिजली से संचालित होते हुए पकड़ा। विजिलेंस टीम की जांच में सेक्टर-44 छलेरा में पुष्पा देवी के यहां नौ किलोवाट के व वाणिज्यिक कनेक्शन की जांच में मीटर से अलग केबल डालकर बिजली चोरी की जा रही थी। इससे 28 ई-रिक्शा व 21 अलग-अलग साइज क की बैट्री चोरी की बिजली से चार्ज होता मिला।
इसी गांव में शीला देवी के यहां चार किलोवाट के वाणिज्यिक कनेक्शन पर एलटी लाइन डालकर ई-रिक्शा चार्ज हो रहा था। 19 ई-रिक्शा चार्ज होते मिले। इसके अलावा सेक्टर-45 सदरपुर में ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन पर दो मीटर संदिग्ध मिले। मामले में ई-चार्जिंग स्टेशन संचालकों समेत लाइनमैन रिंकू के खिलाफ सेक्टर-63 बिजली थाने में केस दर्ज कराया गया।
आरोप है कि इस कार्रवाई को लेकर ही रिंकू ने साथी लाइनमैन विपिन पर शिकायत का आरोप लगाते हुए जेई व अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर जमकर पीट दिया। विपिन ने मामले की शिकायत सेक्टर-39 पुलिस को देते हुए जानमाल की सुरक्षा की भी गुहार लगाई है। इस मामले में प्रकरण के आने के बाद रिंकू व विपिन दोनों लाइनमैन की सेवा समाप्त कर दी गई है।
अधिशासी अभियंता मंदीप सिंह का कहना है कि दोनों लाइनमैन ने एक दूसरे पर मारपीट करते हुए जेई से भी अभद्रता की है। दोनों की सेवा समाप्त कर दी गई है। वहीं जेई का कहना है कि वह सेक्टर-43 में तैनात हैं। केस दर्ज कराने से नाराज आरोपी ने उन पर झूठे आरोप लगाए हैं। उनका इस प्रकरण से कोई लेना देना नहीं हैं।