Noida News: नोएडावासियों के लिए खुश खबरी, जल्द ही नोएडा मेट्रो की शुरू होने वाली है नई लाइन

Noida New Metro Line: नोएडा सेक्टर 142 और बोटैनिकल गार्डन मैजेंटा लाइन के बीच मेट्रो रूट के लिए नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Noida Metro Rail Corporation) (NMRC)को डीपीआर मिलेगी। इस नए रूट के लिए 8 मेट्रो स्टेशन प्रस्तावित किए गए हैं। उनके नाम और स्थान अभी तय किए जा रहे हैं। डीएमआरसी मार्च तक डीपीआर देगी।
मेट्रो लाइन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (Greater Noida Expressway) के समानांतर चलेगी। एक फुट ओवर ब्रिज भी बनाया जाएगा जो आंतरिक वाहनों को कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। नोएडा और ग्रेटर नोएडा (Noida-Greater Noida) के लोग आसानी से दिल्ली पहुंच सकेंगे।
नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) और मेट्रो अधिकारियों ने हाल ही में बैठक कर आम जनता को विभिन्न सुविधाएं प्रदान करने पर चर्चा की। अगले हफ्ते DMRC और NMRC के बीच होने वाली बैठक में मेट्रो स्टेशनों के स्थान तय किए जाएंगे। वे फिलहाल स्टेशनों को अंतिम रूप देने के लिए सलाहकारों की मदद ले रहे हैं।
ये होगा रूट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेट्रो लाइन सेक्टर 142 से शुरू होगी और नोएडा सेक्टर 125, नोएडा सेक्टर 97, नोएडा सेक्टर 98, नोएडा सेक्टर 91 से होकर गुजरेगी। यह लाइन बॉटनिकल गार्डन पर खत्म होगी।
प्रारंभ में, नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने 11 स्टेशनों के निर्माण की योजना बनाई थी। हालांकि, बाद में इसे घटाकर 8 स्टेशनों पर लाया गया। बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन दिल्ली से नोएडा और ग्रेटर नोएडा आने वालों के लिए इंटरचेंज का काम करेगा।
इस लाइन पर हर महीने 10 लाख से ज्यादा यात्री सफर करेंगे। NMRC और DMRC बहुत तेजी से काम को विस्तार दे रहा है। केंद्र सरकार पहले से ही दिल्ली और एनसीआर में पैसा लगा रही है। वे जल्द ही नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से जोड़ने वाली मेट्रो लाइन बनाएंगे।