Noida News: नोएडा एक्सटेंशन में गौर सिटी समेत कई सोसायटियों में अचानक ठप हुई गैस सप्लाई, IGL के सिस्टम में तकनीकी खराबी

नोएडा एक्सटेंशन में गौर सिटी समेत कई सोसायटियों में अचानक ठप हुई गैस सप्लाई, IGL के सिस्टम में तकनीकी खराबी

Noida Exclusive News: नोएडा एक्सटेंशन (Noida Extension)  में गौर सिटी की कई सोसायटियों में बुधवार को गैस सप्लाई ठप्प हो गई. इसके चलते लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा है. बताया जा रहा है कि इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) के सिस्टम में तकनीकी खराबी के चलते गैस सप्लाई प्रभावित हुई। 

 स्कूल जाने वाले छात्रों और काम के लिए ऑफिस जाने वाले नौकरीपेशा लोगों को बिना टिफिन के जाना पड़ा। इलाके में गैस सप्लाई करने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने ट्वीट कर बताया कि कुछ तकनीकी कारणों की वजह से गैस आपूर्ती बाधित हुई है। आईजीएल के अधिकारियों ने बताया कि आपूर्ति में समस्या पर काम किया जा रहा है। जल्द ही आपूर्ति बहाल हो जाएगी।


हर दिन की तरह बुधवार की सुबह भी लोग उठे। स्कूल जाने वाले बच्चों और काम पर जाने वाले लोगों के लिए नाश्ता बनाने के लिए गैस जलाई गई तो सप्लाई ही नहीं थी। ऐसा एक घर में नहीं बल्की कई सोसायटी में यही हाल था। गैस सप्लाई बंद होने की खबर मिलने के बाद नोएडा की गौर सोसायटी समेत दूसरी सोसयटीज में हलचल मच गई। सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों और नौकरीपेशा लोगों को बिना नाश्ता किए ही बाहर जाना पड़ा। हालांकि इस मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए आईजीएल ने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी कि कुछ तकनीकि समस्याओं के चलते कुछ सोसायटीज में गैस आपूर्ति बाधित हुई है। उस पर काम किया जा रहा है। जल्द ही आपूर्ति बहाल हो जाएगी।

आईजीएल ने जताया खेद


नोएडा की गौर सोसायटी (Gaur Society) और अन्य सोसायटीज में गैस आपूर्ति ठप हो जाने के बाद इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने खेद जताते हुए कहा कि कुछ तकनीकी समस्या के चलते कुछ इलाकों में गैस की आपूर्ति बाधित हुई है। आईजीएल के अधिकारियों ने बताया कि उनकी टीम इस समस्या पर काम कर रही है। जल्द ही गैस आपूर्ति पहले की तरह चालू हो जाएगी। सोसायटी के लोगों को हुई असुविधा के लिए आईजीएल ने खेद भी जताया और कहा लोगों को हुई असुविधा के लिए उन्हें खेद है। जल्द ही गैस की आपूर्ति चालू हो जाएगी।

Share this story