Noida Fire: नोएडा के सेक्टर-138 स्थित इलाहाबास गांव के झुग्गियों में लगी भीषण आग, 30 झुग्गियां जलकर हुई राख

नोएडा के सेक्टर-138 स्थित इलाहाबास गांव के झुग्गियों में लगी भीषण आग, 30 झुग्गियां जलकर हुई राख

Noida Slum Fire News: नोएडा के सेक्टर-138 स्थित इलाहाबास गांव में करीब 30 झुग्गियों में आग लग गई। आग रात करीब पौने तीन बजे लगी। झुग्गी होने के चलते आग तेजी से फैली। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की 10 गाड़ियां पहुंची। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से किसी जन हानि की जानकारी नहीं है। आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप चौबे ने बताया कि झुग्गी झोपड़ी होने से आग एक के बाद झुग्गी में लगती चली गई। गनीमत रही कि आग से कोई जन हानि नहीं हुई और झुग्गियों में रखे सिलेंडर नहीं फटे। अन्यथा और बड़ा हादसा हो सकता था। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया।

इस दौरान झुग्गी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं है। इसका पता लगाया जा रहा है। आग की वजह कोई जलती तीली या सिगरेट और बीड़ी भी हो सकती है। आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया है। इस मौके पर नोएडा के कई समाजसेवी भी मौके पर पहुंच गए है। ताकि झुग्गी वालों की मदद कर सके।

Share this story