Noida News: नोएडा में चलती कार में लगी भीषण आग, युवक ने कूदकर बचाई जान
Mon, 13 Mar 2023

Noida Car Fire: नोएडा में चलती हुई कार में अचानक से आग लग गई। इसके बाद कुछ मिनटों में ही आग ने पूरी कार को अपने आगोश में ले लिया और कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल गई थी।
नोएडा थाना क्षेत्र के सेक्टर 104 मार्केट के पास रेड लाइट पर अचानक एक कार आकर रुकी तभी उसमें आग लग। आग लगते ही कार चला रहा युवक कूद गया। थोड़ी ही देर में आग चपेट में आकर पूरी कार जलकर राख हो गई। जब तक फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची तब तक कार जल चुकी थी। आग लगने के बाद लोग अपनी गाड़ियां लेकर भागने लगे। पुलिस का कहना है कि इस हादसे में कोई जन हानि नहीं हुई है लेकिन कार पूरी तरह जल चुकी है ।आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।