Noida News: नोएडा जिला अस्पताल में महिला डॉक्टर ने टेक्नीशियन को जड़े थप्पड़,वीडियो हुआ वायरल

Noida Crime News: नोएडा में सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल (Noida Zila Aspataal) में संचालित सीटी स्कैन मशीन के सीनियर टेक्नीशियन को चाइल्ड पीजीआई (PGI) की महिला डॉक्टर ने मामूली विवाद में थप्पड़ जड़ दिए। टेक्नीशियन ने सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस (Noida Sector 20 Police Station) से शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला डॉक्टर टेक्नीशियन के साथ अभद्रता और उससे थप्पड़ मार रही है। वहां खड़े अन्य लोग भी टेक्नीशियन को सिर्फ समझा रहे है। न कि डॉक्टर को रोक रहे है।
बीते शनिवार को चाइल्ड पीजीआई (Noida Child PGI) में तैनात एक जूनियर रेजिडेंट (जेआर) महिला डॉक्टर नेहा त्यागी अपने परिचित की शनिवार सुबह साढ़े दस बजे सीटी स्कैन कराने के लिए पहुंची थी। परिचित को जांच के लिए छोड़कर अस्पताल चली गई। जांच होने के बाद दोपहर करीब दोपहर 12 बजे महिला डॉक्टर दोबारा दो सुरक्षा गार्ड सहित सात लोगों को लेकर सीटी स्कैन जांच केंद्र पहुंची।
#नोएडा के #चाइल्ड पीजीआई में महिला डॉक्टर ने पहले लैब टेक्नीशियन जड़े थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल@noidapolice @CMOfficeUP #Noida pic.twitter.com/05CuFy9ksX
— city andolan (@city_andolan) February 2, 2023
आरोप है कि महिला डॉक्टर ने जांच में हुई देरी पर संविदा पर तैनात टेक्नीशियन विमल को थप्पड़ जड़ दिए। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। साथ ही साथ काउंटर पर मौजूद सहायक निशा शर्मा के साथ अभद्रता की। कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार सिंह का कहना है कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर महिला डॉक्टर नेहा त्यागी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है।