NOIDA ENCOUNTER: नोएडा पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, लूट के इरादे से घूम रहे दो शातिर बदमाश

Encounter between Noida police and miscreants, two vicious miscreants roaming with the intention of robbery

Noida  Crime News : नोएडा पुलिस ने महिला को लूट के चक्कर में बाइक से धक्का देने वाले आरोपी को एनकाउंटर के दौरान गोरी गोली है। थोड़ी देर पहले नोएडा पुलिस और 2 शातिर बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

NOIDA ENCOUNTER


डीसीपी नोएडा जोन हरिश्चंद्र ने बताया कि थाना सेक्टर 39 पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि केटीएम बाइक पर सवार दो बदमाश किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के इरादे से बॉटनिकल गार्डन के पास घूम रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस बॉटनिकल गार्डन पहुंची तो बाइक सवार दोनों युवक भाग निकले। पीछा करने पर जीआईपी मॉल के पास वाले सुनसान रास्ते पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा जबकि दूसरा बदमाश पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया।

NOIDA ENCOUNTER NEWS

डीसीपी ने बताया कि घायल बदमाश का नाम विशाल है और वह गाजियाबाद का रहने वाला है। इस पर लूट के करीब 17 मुकदमें पंजीकृत हैं। विशाल ने अपने साथी दानिश के साथ मिलकर गत 3 फरवरी को थाना क्षेत्र में उबर कैब से जा रही एक महिला से पर्स लूटने का प्रयास किया था। लूट का विरोध करने पर महिला घायल हो गई थी। विशाल के फरार साथी दानिश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कांबिंग कर रही है। मौके से तमंचा कारतूस व केटीएम बाइक बरामद हुई है। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 

Share this story