Noida News: नोएडा सेक्टर-25ए स्थित मोदी मॉल के बाहर नशे में धुत युवक-युवतियों ने सड़क पर किया हाई वोल्टेज ड्रामा, सिक्योरिटी गार्ड को पीटा

Noida : नोएडा सेक्टर-25ए स्थित मोदी मॉल के बाहरनशे में धुत युवक-युवतियों ने सड़क पर किया हाई वोल्टेज ड्रामा, सिक्योरिटी गार्ड को पीटा

Noida Crime News: नशे में धुत युवक और युवती ने सेक्टर-25ए स्थित मोदी मॉल (Noida Modi Mall) के बाहर हंगामा किया। आरोप है कि मॉल के अंदर पार्टी करके आए लोगों ने सीक्यूरिटी गार्ड के साथ बदतमीजी की। जिसका विरोध करने पर हाथापाई की नौबत तक आ गई। इसके बाद सीक्यूरिटी गार्ड की ओर से डायल-112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी गई। वहीं मौके पर लोगों ने मामले को शांत कराया। ये पूरा मामला थाना सेक्टर-24 क्षेत्र का है।

44 सेकेंड का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ युवक और युवती शराब के नशे में मोदी मॉल के सामने ड्रामेबाजी कर रहे हैं। पहले लोगों के साथ विवाद हुआ और फिर उसके बाद सिक्योरिटी गार्ड के साथ हाथापाई की।

वीडियो में दिख रहा है कि दो युवक और दो युवतियों शराब के नशे में किसी से भीड़ रहे हैं। वीडियो के आधार पर सेक्टर-24 थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वीडियो में सीक्यूरिटी गार्ड आरोप लगा रहा है कि नशे में धुत्त युवक उसे गाली दे रहा है। वहीं कुछ लोग ये कह रहे है कि इतना नशा क्यों कर लेते हो। वीडियो में दिख रहा है कि शराब के नशे में पहला लड़का लड़खड़ा कर गिरता है उसके बाद लड़की भी उसकी टक्कर से गिरती है।

Noida News


इस मामले में एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि सेक्टर-24 थाना क्षेत्र स्थित मोदी मॉल के अंदर रात में बार से निकलते समय एक युवक का पैर लड़खड़ा गया। जिससे वह गिर गया था। जिसे उसके साथियों द्वारा उठाया गया उन्ही की ओर से शोर मचाया जा रहा था।

जिसको लेकर मॉल के सुरक्षाकर्मियों ने युवक और युवतियों को मॉल से बाहर जाने को कहा। जिसमें कहासुनी हो गई। सुरक्षा कर्मियों ने डायल-112 को सूचना दी। किसी भी पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। थाना सेक्टर-24 पुलिस जांच कर रही है।

Share this story