Noida News: नोएडा के बरौला गांव के पास DPS स्कूल के कर्मचारी ने नाले में कूदकर की आत्महत्या

DPS school employee commits suicide by jumping into drain near Barola village of Noida

Noida News : नोएडा से हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे कि नोएडा के बरौला गांव के पास एक युवक ने गंदे नाले में कूदकर खुदकुशी कर ली। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को नाले से बाहर निकाला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को डेड बॉडी शॉप दी जाएगी। तो चलिए जानते है आखिरकार पूरा मामला क्या है ?

थाना सेक्टर 49 प्रभारी संदीप चौधरी ने बताया कि बुधवार की रात को पुलिस कंट्रोल रूम को किसी व्यक्ति ने सूचना दी कि एक युवक बरौला गांव के पास नाले में कूद गया है। सूचना पाकर मौके पर तुरंत बरौला चौकी प्रभारी पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से युवक को नाले से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक के पास से मिले मोबाइल फोन में मिले नंबरों पर बात करने के पश्चात उसकी शिनाख्त जटवारी मथुरा निवासी बलराम पुत्र जगन सिंह के रूप में हुई। बलराम ग्रेटर नोएडा के डीपीएस स्कूल में चालक था। बलराम ने आत्महत्या क्यों की, इन कारणों का पता नहीं लग पाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Share this story