Noida News: कल से कुत्तों और बिल्ली का होगा रजिस्ट्रेशन, नोएडा के इन सोसायटी में लगाए जाएंगे कैंप

Dogs and cats will be registered from tomorrow, camps will be organized in these societies of Noida

Noida Exclusive News: कुत्ते और बिल्ली के रजिस्ट्रेशन के लिए शनिवार से कल से नोएडा में कैंप लगाए (Noida Dog-Cat Registration) जाएंगे। पहले फेज में छह सोसायटी में कैंप लगेगा। वहां जाकर लोग अपने पेट (कुत्ता और बिल्ली) का रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। 15 फरवरी के बाद रजिस्ट्रेशन कराने पर उनको फाइन देना पड़ सकता है। फाइन कितना लगेगा इस पर मंथन किया जा रहा है। हालांकि 200 रुपए फाइन करने की बात है। इसके बाद मार्च से रोजाना 50 रुपए के हिसाब से फाइन और 500 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस ली जाएगी।

ओएसडी इंदू प्रकाश ने बताया कि 31 जनवरी तक 3136 कुत्ते-बिल्ली का पंजीकरण हो चुका है। कुल 3938 आवेदन आए थे, 467 को निरस्त कर दिया गया है। जिन लोगों ने अपने कुत्ते और बिल्ली का रजिस्ट्रेशन कर लिया है। पॉलिसी के तहत उनका वैक्सीनेशन भी नोएडा प्राधिकरण के कैंप में किया जाएगा। इसके लिए जिस दिन जिस आरडब्ल्यूए और एओए में कैंप लगेगा वहां के रजिस्टर्ड लोगों के पास एसएमएस आ आएगा।

इन सोसायटी में लगाए गए कैंप

  • सर्किल-3 में एटीएस ग्रीन-2 सेक्टर-50
  • सर्किल-3 में लोट्स बुलवर्ड सेक्टर-100
  • सर्किल-5 पेन ओसिस सेक्टर-70
  • सर्किल-6 सेक्टर-117 यूनीटेक
  • सर्किल-8 सर्न वर्ड वाटिका सेक्टर-107
  • सर्किल-10 पारस सोसायटी 168
     

Share this story