Noida News: 15 फरवरी के बाद डॉग रजिस्ट्रेशन कराने पर लगेगा जुर्माना, 500 रुपए फीस के अलावा देना होगा 200 रुपए जुर्माना, अब तक 3136 का हुआ रजिस्ट्रेशन

Dog registration will be fined after February 15: In addition to the fee of Rs 500, a fine of Rs 200 will have to be paid, so far 3136 have been registered

Noida News:  नोएडा कुत्ते-बिल्ली का रजिस्ट्रेशन नहीं कराने वालों पर 15 फरवरी के बाद से जुर्माना लगाया जाएगा। पॉलिसी के तहत ये जुर्माना 1 फरवरी से लगना था। लेकिन कई ऐसे मामले सामने आए जिन्होंने रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाय किया और सर्वर डाउन या अन्य कारणों से रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका। ऐसे आरडब्लूए और एओए के कहने पर उनके यहां विशेष कैंप लगाकर रजिस्ट्रेशन कराए जा रहे है।

कैंप में रजिस्ट्रेशन कराने वाले लोगों को रजिस्ट्रेशन के लिए 500 रुपए देना होगा। 15 फरवरी के बाद यदि वे रजिस्ट्रेशन कराते है तो उन्हें 500 रुपए के साथ 200 रुपए जुर्माना देना होगा। इसके बाद मार्च से रोजाना 10 रुपए के हिसाब से जुर्माना देना होगा। ओएसडी इंदू प्रकाश ने बताया कि 31 जनवरी तक 3136 कुत्ते-बिल्ली का पंजीकरण हो चुका है। कुल 3938 आवदेन आए थे, 467 को निरस्त कर दिया गया है।

ये चित्र नोएडा की ओर से नामित एक एजेंसी का है जो कुत्तों की नसबंदी के लिए काम करती है।

ये चित्र नोएडा की ओर से नामित एक एजेंसी का है जो कुत्तों की नसबंदी के लिए काम करती है।

वैक्सीनेशन के लिए आएगा एसएमएस
जिन लोगों ने अपने कुत्ते और बिल्ली का रजिस्ट्रेशन कर लिया है। पॉलिसी के तहत उनका वैक्सीनेशन भी नोएडा प्राधिकरण के कैंप में किया जाएगा। इसके लिए जिस दिन जिस आरडब्ल्यूए और एओए में कैंप लगेगा वहां के रजिस्टर्ड लोगों के पास एसएमएस आ आएगा। जिसमें वैक्सीनेशन की तारीख और समय बता दिया जाएगा। जिससे वैक्सीनेशन के लिए आसानी होगी।

सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण का प्रशासनिक खंड का कार्यालय

सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण का प्रशासनिक खंड का कार्यालय

नसबन्दी के लिए आई तीन कंपनियां
कुत्ते और बिल्ली के नसबन्दी के लिए प्राधिकरण ने तीन कंपनियों के साथ एमओयू साइन किए है। इसके लिए जिला पशु चिकित्सा अधिकारी से भी बातचीत की गई है। उनके द्वारा भी नसबन्दी के लिए जानकारी दी जाएगी। रजिस्टर्ड लोग अपने रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ इन एजेंसियों से नसबन्दी करवा सकते है।

Share this story