गौतमबुद्ध नगर के DM सुहास एलवाई ने स्पेन में जीता ब्रॉन्ज मेडल, बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ी से ही हारे

Noida News: गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई (Noida DM Suhas LY) ने स्पेनिश पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में कांस्य पदक (won bronze medal) अपने नाम किया। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया के फ्रेडी सेतिवान को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। सेमीफाइनल में उन्हें भारत के ही सुकांत कदम ने रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।
सेमीफाइनल में सुहास एलवाई (Suhas LY) को विश्व के दूसरे नंबर के पैरा शटलर सुकांत कदम ने 14-21, 21-13, 21-19 से हराया। सुहास ने पहले सेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी को 21-14 से मात दी, लेकिन दूसरे सेट में वह ज्यादा देर नहीं टिक पाए। तीसरे सेट में दोनों खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर हुई, जिसमें सुहास एलवाई हार गए।
उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। इससे पहले सुहास एलवाई ने क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया के फ्रेडी सेतिवान को रोमांचक मुकाबले में 21-13, 18-21, 21-16 से मात दी। 51 मिनट तक चले इस मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों के बीच जोरदार मुकाबला हुआ।
युगल के क्वार्टर फाइनल में हारे : युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने उमेश विक्रम के साथ जोड़ी बनाते हुए राउंड रॉबिन के दो मुकाबलों में जीत दर्ज की थी। राउंड रॉबिन के पहले मुकाबले में इस जोड़ी ने तीन सेट में जीत दर्ज की। दूसरे मुकाबले में वाक ओवर मिला था। सुहास ने क्वार्टर फाइनल से पहले के तीन मुकाबलों में एकतरफा जीत हासिल की थी। सभी मुकाबले सीधे सेट में जीते थे।
अच्छी रैंकिंग वाले खिलाड़ियों को दी मात
सुहास एलवाई ने राउंड रॉबिन के दो मुकाबलों में सीधे सेट में जीत दर्ज की। पहले मुकाबले में विश्व के 17वें नंबर के खिलाड़ी चाइनीज ताइपे के वाई ई चुआन को 21-10, 21-14 से हराया, जबकि सुहास की एसएल चार कैटेगरी के एकल वर्ग में 39 रैंकिंग हैं। दूसरे मुकाबले में उन्होंने स्वीडन के आर निल्सन को 21-14, 21-12 से आसानी से हराया। इसकी एकल वर्ग की रैंकिंग पांच है। प्री क्वार्टर फाइनल में भी सुहास ने एकतरफा जीत हासिल की। उन्होंने विश्व के चौथे नंबर के खिलाड़ी जर्मनी के मर्सल एडम को 21-10, 22-20 से हराया। क्वार्टर फाइनल में उन्होंने विश्व के छठे नंबर के खिलाड़ी इंडोनेशिया के फ्रेडी सेतिवान को 21-13, 18-21, 21-16 से हराया। यह मुकाबला 51 मिनट तक चला। इससे पहले सुहास ने तीनों मुकाबले 35 मिनट से कम समय में जीत दर्ज की।