Noida News: नोएडा के महागुन सोसाइटी के 20वीं मंजिल से कूदकर कारोबारी ने दी जान

Businessman died by jumping from 20th floor of Noida's Mahagun Society

Noida Suicide News: नोएडा (Noida) की सेक्टर-78 स्थित महागुन गार्डन सोसाइटी (Mahagun Garden Society located in Sector-78)) में सोमवार रात कारोबारी ने 20वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। वह अपने घर में बैठकर शराब पी रहे थे। इसको लेकर पत्नी से कहासुनी हो गई। इसके बाद कारोबारी ने गुस्से में फ्लैट से नीचे छलांग लगा दी। थाना सेक्टर-113 पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

मूलरूप से राजस्थान के रहने वाले 43 वर्षीय तरुण कुमार (Tarun Kumar) अपनी पत्नी श्वेता और 13 साल की बेटी के साथ सेक्टर-78 स्थित महागुन गार्डन सोसाइटी में 20वीं मंजिल पर रहते थे। उनकी राजस्थान के अलवर में पाइप मैन्युफैक्चरिंग की फैक्ट्री है।

वह सोमवार रात करीब 11 बजे अपने फ्लैट के अंदर शराब पी रहे थे। उनकी बेटी आठवीं कक्षा में पढ़ती है। बेटी की मंगलवार को परीक्षा थी। इस पर तरुण से उनकी पत्नी ने कहा कि बेटी की सुबह परीक्षा है। उसे जल्दी उठना है। शराब पीने से बेटी की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इस बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद तरुण फ्लैट की बालकनी में पहुंचे और नीचे छलांग लगा दी।

बालकनी से कूदकर दी जान


इसके बारे में पत्नी और बेटी को कुछ नहीं पता चला। कुछ देर बाद जब सोसाइटी में अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षाकर्मियों ने सूचना दी तो उन्हें घटना का पता चला। इसके तुरंत बाद परिजन तरुण को लेकर अस्पताल पहुंचे, यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है।

Share this story