Noida News: नोएडा के कॉमर्शियल हब सेक्टर-18 में अतिक्रमण पर चलाया बुलडोजर

नोएडा के कॉमर्शियल हब सेक्टर-18 में अतिक्रमण पर चलाया बुलडोजर

Noida News: नोएडा के कॉमर्शियल हब सेक्टर-18 में गुरुवार को प्राधिकरण का बुलडोजर चला। ये उन दुकानों पर चलाया गया जिन्होंने अवैध रूप से दुकानों को बढ़ा लिया था या अवैध रूप से रेहड़ी पटरी लगवा रहे थे। इस दौरान उनके शेड को तोड़ा गया और सामान जब्त किया गया। मौके पर करीब छह डंपर सामान जब्त किया गया।

प्राधिकरण ने चेतावनी दी की यदि दोबारा अतिक्रमण किया तो कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इस कार्यवाही के तुरंत बाद सेक्टर-18 के व्यापारी नोएडा प्राधिकरण पहुंचे यहां उन्होंने डीजीएम से मुलाकात की। उन्होंने अपनी समस्या रखी।

नोएडा के इस बाजार रोजाना करीब एक से डेढ़ लाख लोग आते है। अतिक्रमण की वजह से लोगों को आवाजाही में काफी समस्या होती है। प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक विजय रावल ने बताया कि इन सभी को कई बार बताया जा चुका है। चेतावनी भी जारी की जा चुकी है। लेकिन न तो इन लोगों ने दुकानों के बाहर रखा सामान हटाया और न शेड हटाए गए। ऐसे में ये कार्यवाही की गई।

Greater Noida Expressway Accident: ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार मर्सिडीज कार और रोडवेज बस में टक्कर, कार के उड़े परखच्चे, एक दर्जन से अधिक लोग घायल

इस मौके पर करीब आधा दर्जन दुकानों के शेड हटाए गए। इसके अलावा छह डंपर सामान जब्त किया गया। ये वो सामान है जो दुकानों के बाहर रखा गया था। यानी तय किए गए स्थान से अधिक घेर रखा था। जब्त किया गया सामान सेक्टर-34 भिजवा दिया गया है। वहीं इस अभियान के तुरंत बाद सेक्टर-18 के व्यापारी नोएडा प्राधिकरण पहुंचे। वहां अधिकारी ने उनको आश्वस्त किया कि वे किसी प्रकार का अतिक्रमण न करे।

Share this story